शहड़ोल। Sandeep Sahu कोरोना महामारी के इस दौर में जब सबकुछ बंद पड़ा है संक्रमण को रोकनें और लाकडॉउन का सख्ती से पालन करानें के लिये चप्पे – चप्पे पर पुलिस तैनात है ऐसे में भी कुछ चोर अपनी कारगुजारियों को अंजाम देनें से बाज नहीं आ रहे थे। बीते कुछ दिनों से जिला मुख्यालय के विभिन्न ईलाकों से बाईक चोरी की घटनायें लगातार सामनें आ रही थी। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी लेकिन अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही थी। इनकी धरपकड़ के लिये कोतवाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा नें एक टीम बनाई जिसमें एएसआई राजनारायण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विपिन बाहरी, आरक्षक अमर सिंह व चालक सुनील शर्मा को शामिल किया। थाना प्रभारी के कुशल दिशानिर्देशन में उक्त टीम नें अपना पूरा जाल फैलाया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से चार बाईक भी बरामद की गई है। पकड़े गये इन आरोपियों में विनोद यादव पिता प्रेमलाल यादव 24 वर्ष निवासी कोनी सोहागपुर शहडोल से 3 बाईक वहीं दीपक वर्मा पिता रामदास वर्मा 26 वर्ष निवासी वार्ड नं 6 गैस गोदाम के पास शहडोल के पास से 1 बाईक बरामद हुई है। पुलिस नें बताया यह दोनों ही आरोपी लंबे समय से बाईक चोरी कर रहे थे। इन पर कई मामले दर्ज है और बाईक चोरी के मामले में यह जेल की हवा खा भी जा चुके हैं।