शहडोल: कमिश्नर ने आटो चालक एवं ड्राइवरो को मास्क लगाने की दी समझाइस

शहडोल (sandeep sahu)। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा आज शहडोल नगर भ्रमण के दौरान आटो चालक एवं ड्राइवरो द्वारा मास्क नाक के नीचे लगाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा आॅटो चालको एवं ड्राइवरो को पास में बुलाकर मास्क को व्यवस्थित रूप से लगाने की समझाइस दी। कमिष्नर ने कहा कि, मास्क व्यवस्थिति लगाएं सिर्फ दिखावें के लिए नही । कमिश्नर ने आॅटो चालक एवं ड्राइवरो को समझाईस देते हुए कहा कि, मास्क के उपयोग से कोरोना वायरस से सुरक्षा होना चाहिए। उन्होने कहा कि वे सतत् मास्क लगाएं तथा लोगो को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। कमिष्नर की समझाईस देने पर आटो चालक रामदास शुक्ला और वाहन चालक सोहन और शंकर ने कमिश्नर को आश्वस्त किया कि मास्क व्यवस्थित से लगाएगे तथा आपका संदेश लोगो तक पहुचाएंगे।