शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने आज विकासखंड सोहागपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर भ्रमण के दौरान वहां पर पदस्थ पटवारी पवन चैधरी एवं सचिव मंगलेश्वर मिश्रा के द्वारा शासकीय कार्यों में लापरवाही,उदासीनता तथा कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु लगातार किए जा रहे लापरवाही पूर्ण कार्यों के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की स्थितियों की जानकारी ली। बताया गया कि 18 वर्ष के ऊपर अब तक 400 लोग तथा 45 वर्ष के ऊपर 1031 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है शेष व्यक्तियों को तत्काल वैक्सीन लगवाने उन्हें समझाइश देने वेलेंटियरो को सहयोग करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, बीएलओ, सचिव, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा होमवर्क नहीं करने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान नहीं देने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए बीएमओ को कड़े लहजे में कहा कि शासकीय सेवा के प्रति आपकी नियति और बिल पावर ठीक नहीं है इसे तत्काल सुधारें। कलेक्टर ने मीटिंग हाल के जमीन पर पड़े गद्दे और दरी की उपयोगिता पूछी और चिकित्सालय में व्यवस्थाएं सुदृढ़ बनाने के कड़े निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर में एंबुलेंस की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। बीएमओ ने बताया कि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है इस पर उन्होंने उनसे पहल नहीं करने पर तत्काल पहल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर ने वैक्सीन कक्ष, कोल्ड चैन रूम, चिकित्सालय के वार्डो का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर शेर सिंह मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमएस सागर, जिला आबकारी अधिकारी सुरेश राजोरे, जिला नियंत्रक खाद्य एवं आपूर्ति कमलेश टांडेकर, समन्वयक सर्व शिक्षा डॉक्टर मदन त्रिपाठी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अंशुमन सुनारे, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेश मिश्रा, समाजसेवी अनिल द्विवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सवांददाता: संदीप साहू