शहडोल : प्रदेश शासन द्वारा आयोजित मुख्य राज्य एवं वन सेवा परीक्षा 2019-20 की मुख्य परीक्षा हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक राज कुमार पाठक (सेवा निवृत्त आई.ए.एस.) तथा कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज पं0 शम्भूनाथ शुक्ल महाविद्यालय मंे बनाएं गए परीक्षा केन्द्र के विभिन्न कक्षों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक एवं कलेक्टर ने डीबी-03, एसबी-05, एसबी-04, जेबी-02 आदि विभिन्न कक्षों में पहॅुचकर परीक्षा दे रहे छात्रों के प्रवेश पत्र उनकी पहचान इत्यादि का भी विधिवत जायजा लिया। परीक्षा केन्द्र के प्रभारी संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय ने बताया कि मुख्य राज्य एवं वन सेवा परीक्षा के कुल 247 परीक्षार्थी परीक्षा हेतु चयनित किए गए थे, जिनमंे से 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। उक्त परीक्षा विभिन्न 08 कक्षों मंे संचालित की गई तथा 1 आइसोलेषन कक्ष की भी स्थापना की गई थी। परीक्षा के पूर्व सभी छात्रों से इस आषय का प्रमाण पत्र भी लिया गया था कि वे कोविड-19 संक्रमण सें संक्रमित तो नही है। परीक्षा केन्द्र मंे सेनेटाइजर तथा थार्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठक व्यवस्था, मास्क आदि की व्यापक व्यवस्थाएं सुलभ थी। चाक-चैबंद व्यवस्थाओं को देख कर परीक्षा पर्यवेक्षक ने जिला प्रषासन की प्रशंसा की।
सवांददाता: कंचन साहू