शहडोल। शहडोल संभाग के कमिष्नर राजीव शर्मा की पहल पर पूरे शहडोल संभाग में वर्षा ऋतु के पूर्व दिनांक 30 मई 2021 से 15 जून 2021 तक विषेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है । नगर पालिका धनपुरी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर एवं प्रषासक नगर पालिका धनपुरी के निर्देषानुसार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी के मार्गदर्षन एवं स्वयं की देखरेख में दिनाॅक-13 जून 2021 को अभियान के सोलहवें दिन नगर पालिका धनपुरी के वार्ड क्र0-22 एवं 23 में नगर सेवा अभियान संचालित किया गया । वार्ड के सभी नालियों, गलियों, एवं मोहल्लों, मुख्य मार्गों की सफाई कराई गई । कीटनाषक पाउडर एवं कीटनाषक द्रव का छिड़काव कराया गया है। वार्डो से 6 ट्रेक्टर ट्राली कचरा उठाया गया। वार्ड क्र0-22 एवं 23 में 5 बंद पोलों की बंद स्ट्रीट लाईटों का सुधार कार्य कराया गया । वार्ड क्र0-22 एवं 23 में 21 हैण्डपम्प हैं, जिनके आस-पास पानी भरने वाले स्थानों की सफाई कराई गयी एवं 2 स्थानों पर पाइपलाईन का सुधार कार्य कराया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी द्वारा वार्ड क्र0-22 एवं 23 में जाकर आम नागरिकों की समस्याओं की जानकारी लेकर त्वरित निराकरण कराया गया । सभी नागरिकों से गीला एवं सूखा कचरा, अलग-अलग एकत्रकर नगर पालिका की कचरा गाड़ी में देने हेतु समझाईस दी गई । मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा सभी नागरिकों से कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेषन कराने की समझाइस दी गई।
सवांददाता: संदीप साहू