शहडोल: नगर सेवा अभियान अन्तर्गत नगर पालिका धनपुरी द्वारा वार्ड क्र0 – 22, 23 में चलाया गया विषेष सफाई अभियान

शहडोल। शहडोल संभाग के कमिष्नर राजीव शर्मा की पहल पर पूरे शहडोल संभाग में वर्षा ऋतु के पूर्व दिनांक 30 मई 2021 से 15 जून 2021 तक विषेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है । नगर पालिका धनपुरी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर एवं प्रषासक नगर पालिका धनपुरी के निर्देषानुसार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी के मार्गदर्षन एवं स्वयं की देखरेख में दिनाॅक-13 जून 2021 को अभियान के सोलहवें दिन नगर पालिका धनपुरी के वार्ड क्र0-22 एवं 23 में नगर सेवा अभियान संचालित किया गया । वार्ड के सभी नालियों, गलियों, एवं मोहल्लों, मुख्य मार्गों की सफाई कराई गई । कीटनाषक पाउडर एवं कीटनाषक द्रव का छिड़काव कराया गया है। वार्डो से 6 ट्रेक्टर ट्राली कचरा उठाया गया। वार्ड क्र0-22 एवं 23 में 5 बंद पोलों की बंद स्ट्रीट लाईटों का सुधार कार्य कराया गया । वार्ड क्र0-22 एवं 23 में 21 हैण्डपम्प हैं, जिनके आस-पास पानी भरने वाले स्थानों की सफाई कराई गयी एवं 2 स्थानों पर पाइपलाईन का सुधार कार्य कराया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी द्वारा वार्ड क्र0-22 एवं 23 में जाकर आम नागरिकों की समस्याओं की जानकारी लेकर त्वरित निराकरण कराया गया । सभी नागरिकों से गीला एवं सूखा कचरा, अलग-अलग एकत्रकर नगर पालिका की कचरा गाड़ी में देने हेतु समझाईस दी गई । मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा सभी नागरिकों से कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेषन कराने की समझाइस दी गई।

सवांददाता: संदीप साहू