शहडोल: जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए समाजसेवी एवं युवा वर्ग आगे आया

शहडोल। लॉक डाउन होने के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त है जिससे रोजमर्रा की जिंदगी बड़ी कठिनाइयों से गुजर रही है। इस विषम परिस्थिति में सहयोग के लिए लोग बढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं। जबकि जनमानस एवं जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए समाजसेवी एवं युवा वर्ग आगे आया है और जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। धनपुरी नगर के लिए यह बड़े गर्व का विषय है कि सेवा के लिए अब महिला भी आगे आ रही हैं इसी क्रम में एक ऐसा भी नजारा देखने को मिला जिसमें महिला जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रही हैं जिसे देख दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया गया और सेवा कर रहे लोगों से जब चर्चा की गई तो बताया कि यह सेवा राकेश तिवारी मित्र मंडली धनपुरी द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो, शासकीय अस्पताल, कोविड सेंटरों व वैक्सीन सेंटरों में भोजन के पैकेट व फल का वितरण पिछले कई दिनों से निरंतर कर रहे है। धनपुरी-कोविड 19 और लॉकडाउन में भी निरंतर अस्पतालों व दिहाड़ी मजदूरों के जीवन यापन संकट को देखते हुए मित्र मंडली हर संभव जरूरतमंदों की मदद कर रहे है। राकेश तिवारी मित्र मंडली द्वारा सभी वर्ग जरूरतमंद परिवार को मदद का सिलसिला जारी है। राकेश तिवारी मित्र मंडली के द्वारा जहाँ भोजन के पैकेट हॉस्पिटल, कोविड सेंटर में पहुंचाया जा रहा है वही बस्तियो में भी भोजन पैकेट बनाकर साथियों के जरिए भेजा जा रहा है। राकेश तिवारी ने बताया कि जंगल दफाई, सरकारी टोला एवं अन्य बस्तियों में चयनित परिवारों को दोपहर का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। श्री तिवारी ने यह भी कहा कि इस विषम परिस्थिति में जो बन सकेगा वो मदद करने के लिए हमारी टीम तत्पर रहती है। इस टीम में महिला मित्र भी नेककार्य मे हिस्सा ले रही ये बड़े गर्व की बात है। श्री तिवारी ने बताया कि शुश्री खुशबू नारायणी हमारे साथ जरूरतमंद लोगों के बीच जा कर अपनी सेवा दे रही है। इस विषम परिस्थिति में जहाँ पुरुष जनमानस की सेवा कर रहे वही अब महिलाये भी कदम से कदम मिलाकर जरूरतमंदों की सेवा कर रही है धनपुरी नगर के लिए यह गर्व का विषय है। इस महामारी में जो महत्वपूर्ण भूमिका हमारे साथी निभा रहे है यह बड़ी बात है। सेवा भावना को साकार करते हुए मित्र मंडली जरूरतमंदों तक भोजन, फल के साथ ही अन्य सामाग्री पहुँच रहे है। सुश्री खुश्बू नारायणी, एस पी सिंह, रवि सिंह कश्यप, जय प्रकाश काछी, फरियाद खान, विश्व दीपक द्विवेदी, संतोष जंघेल, धर्मेन्द्र केवलानी निरंतर अपनी सेवा प्रदान कर रहे है।

सवांददाता: संदीप साहू