शहडोल: एसडीएम व एसडीओपी ब्यौहारी ने किया ग्राम मऊ का भ्रमण, ली बैठक

शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह के मार्गदर्शन में गत दिवस अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भंवर एवं एसडीओपी श्री भविष्य भास्कर ने ब्यौहारी के ग्राम मऊ का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अनुसूचित जाति जूनियर हॉस्टल मऊ में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा क्वॉरेंटाइन सेंटर में साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए । भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री प्रियांशी भवर ने जिस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं वहां नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा उस क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया, आसपास के लोगों को सेंपलिंग भी कराई गई तथा कोरोना पॉजिटिव मरीजों से चर्चा की गई एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मऊ भ्रमण के दौरान ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक कस्तूरबा गांधी हॉस्टल में ली। बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी सदस्य गांव में बाहर से आने वाले लोगों का नाम संधारित करें और उनका थर्मल स्क्रीनिंग कराएं व बिना मास्क वाले व्यक्तियों का आपदा समिति के सदस्य स्वयं चालान काटे और चालान काटे गए पैसे का उपयोग मास्क, सेनीटाइजर सहित चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध कराने में किया जाए तथा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वाली दुकानों को तत्काल सील करें। बैठक में कहा गया कि अपने क्षेत्र के लोगों को समिति के सदस्य वैक्सीनेशन कराने के लिए उन्हें जागरूक करें व अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की समझाइश भी दी जाए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भवर ने ग्राम खामदंड का भी भ्रमण किया।

सवांददाता: संदीप साहू