धनपुरी (sandeep sahu)। कोरोना वायरस संक्रमण पुनः तेजी से फैल रहा है शहडोल जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकरणो में संख्या में लगातार हो रही बढोत्तरी को द्रष्टिगत रखते हुयें डाॅ सतेन्द्र सिंह, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शहडोल द्वारा पूरे जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में 23 अप्रैल से 1 मई को प्रातः 6 बजे तक कोरेाना कफ्र्यू (संपूर्ण लाकडाउन) घोषित किया गया है। नगर पालिका धनपुरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणो को देखते हुयें अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व सोहागपुर के निर्देषानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी द्वारा कोरोना संक्रमित क्षेत्र में स्वयं की देखरेख में प्रतिदिन सेनेटाईजेषन एवं मेडिसीन किट वितरण का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत् 23 अप्रैल को निकाय क्षेत्रान्तर्गत पाये गयें 28 कोरोना पाॅजीटिव मरीजो के घरो के आस-पास सेनेटाईजेषन का कार्य कराया गया साथ ही पाॅजीटिव पायें गयें 28 मरीजो को मेडिसीन किट का वितरण किया गया कोरोना बीमारी से मृत व्यक्तियो के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कोविड नियमो के तहत् नगर पालिका धनपुरी द्वारा की जा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा सभी नगर वासियो से अपील की जाती है कि अनावष्यक घर के बाहर न निकले, मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करें, दूसरे प्रांतो महाराष्ट्र, छत्तीयगढ़ एवं कुंभ मेंले हरिद्वार से आने वाले समस्त नागरिको अपने आने संबंधी सूचना पुलिस एवं नगर पालिका को अनिवार्य रूप से देंकर 07 दिन होम क्वारटीन रहें। कोरेाना वेक्सीनेषन कार्य निरंतर हो रहा है। 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले व्यक्ति अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन करावें इसके लियें 24 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बुढ़ार/धनपुरी, सेन्ट्रल हास्पिटल एसईसीएल धनपुरी, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चीप हाउस वार्ड क्र0-23 धनपुरी मेे प्रातः 10.00 बजे से सायं 6 बजे तक वेक्सीनेंशन किया जावेंगा।