शहडोल: कांग्रेस भवन में आयोजित हुई पत्रकार वार्ता

शहडोल। छोटे, मझोले और रोज कमाने-खाने वाले व्यवसायियों को जब मदद देने की बात सामने आ रही है, तब सरकार द्वारा लॉकडाउन हटाने की शुरुआत की जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि रोजमर्रा के लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली मदद से बच सकें। हालात ऐसे बन चुके हैं कोरोना जांच को सीमित कर दिया गया है। जिसकी वजह से कोरोना प्रकरण कम आ रहे हैं और कोरोना प्रकरणों को कम बता कर लॉकडाउन खोलने की तैयारी की जा रही है, जबकि कांग्रेश इस पक्ष में नहीं है। कांग्रेस यह चाहती है कि छोटे, मझोले और रोज कमाने खाने वालों की आय की व्यवस्था कर लॉकडाउन को तभी खोला जाए जब कोरोना वास्तव में कम हो जाए। यह आरोप जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाए हैं l पत्रकार वार्ता में रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में उन्हें नहीं बुलाया जाता और जब स्वयं वे बैठक में शामिल होते हैं तो कलेक्टर द्वारा अपनी बातें सदस्यों पर थोपी जाती हैं जबकि सदस्यों के विचार या सदस्यों के सुझाव नहीं लिए जाते l उन्होंने कहा कि ऐसी आपदा प्रबंधन समिति का क्या मतलब है जब सदस्यों को बोलने नहीं दिया जाता l सिंह ने यह आरोप भी लगाया कि कर्फ्यू में नियमानुसार यदि 5 लोग एक साथ एकत्र होते हैं तब तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए शहडोल में तो अकेला व्यक्ति यदि घर से बाहर निकलता है तो उसके विरोध कार्यवाही की जाती है और उसे प्रताड़ित किया जाता है l आजाद बहादुर सिंह ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि सरकार द्वारा घोषित किया गया है कि गरीबों को पांच किलो राशन दिया जाएगा परंतु लोगों को राशन नहीं मिल रहा है इस संबंध में जिला प्रशासन को मानिटरिंग करना चाहिए परंतु जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा हैl कॉलेज की अव्यवस्था के बारे में भी चर्चा करते हुए श्री सिंह ने आरोप लगाया कि रेमडेसीविर की कालाबाजारी में मुख्य सरगना को नहीं पकड़ा गया है। साथ ही ऑक्सीजन लीक होने से मरीजों की मृत्यु के मामले को लीपापोती की गई है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शहडोल प्रवास के दौरान बैठक में भी उन्हें सही जानकारी प्रदान नहीं की गई है l आजाद बहादुर सिंह ने बताया कि शासन की योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जब कोई पात्र हितग्राही मृत्यु प्रमाण पत्र लेने जाता है तो उसे करो ना से हुई मृत्यु का प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता और लोगों को इधर-उधर भटकाया जाता हैl श्री सिंह ने मांग की है कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिसमें मेडिकल कॉलेज से ही कोरोना से हुई मृत्यु का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाए l पत्रकार वार्ता के दौरान जिला प्रवक्ता दिनेश अग्रवाल एवं हुसैन अली के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नीरज द्विवेदी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष डॉ शिंपी अग्रवाल, महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री श्रीमती सीमा सिंह, रामनरेश तिवारी राजेश सोंधिया, खिरोधर सोंधिया एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे lपत्रकार वार्ता का संचालन प्रवक्ता दिनेश अग्रवाल ने कियाl

पत्रकार: संदीप साहू