शहडोल :सांसद विधायक निधि का करोना महामारी में उपयोग किया जाए

शहडोल : भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश तिवारी, सुरेश शर्मा, प्रेम जगवानी,शान उल्ला खान, सुधीर दुबे आदि ने शहडोल सांसद एवं संभाग के सभी विधायकों से अनुरोध किया है कि वह अपनी निधि से करोना महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मैं मदद करें तथा कोविड-19 सेंटर मैं लगने वाली ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, बिस्तरों की संख्या मे वृद्धि, आवश्यक इंजेक्शन, पीपीटी किट , अस्थाई चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का खर्च, दवाइयां ,एंबुलेंस का किराया आदि आवश्यक मदों में खर्चा किया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा है कि वह अपनी निधि अपने जिले के कोविड-19 सेंटर में प्रदान कर मानवता का परिचय दें। इस महामारी में केवल शासन के प्रयास ही पर्याप्त नहीं है। जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व बनता है कि वह स्वयं विवेक से आगे आकर यह कार्य करें। इंदौर के कांग्रेस एवं सिवनी के भा ज पा विधायक ने अपनी निधि से एक एक करोड़ रुपए इस प्रकार के कार्य के लिए दिए हैं। जोकि अनुकरणीय है। भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा से भी अनुरोध किया है कि वह सांसद विधायक निधि करोना महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे महा अभियान में खर्च की जाए। इस आशय का निर्देश भी वह पार्टी के सांसद एवं विधायकों को देकर अभियान को और गति प्रदान कर सकते हैं। धरातल में वस्तु स्थिति यह है कि करोना पीड़ितों की संख्या को देखते हुए चिकित्सालयों की संपूर्ण व्यवस्थाएं कम पड़ रही है । प्रदेश शासन कमियों को दूर करने के लिए युद्ध स्तर में लगी हुई है तथा संसाधनों की व्यवस्था भी हो रही है।ऐसे में अन्य साधन की व्यवस्था करना समय की मांग है।