शहडोल : विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने स्थानीय पौनाग तालाब का किया निरीक्षण,पौनाग तालाब का जीर्णोद्धार कर सौंदर्यीकरण करने के दिए निर्देश

शहडोल । शहडोल नगर में पुरातात्विक धरोहर पौनाग तालाब है। इसे साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाकर तथा सौंदर्यीकरण कराकर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। जिस उद्देश्य को मूर्त रूप देने के लिए विधायक जयसिंह नगर श्री जयसिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे एवं कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह ने पौनाग तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल को निर्देशित किया कि पौनाग तालाबों की साफ सफाई कराने के साथ-साथ आसपास के लैंटाना आदि को जेसीबी के माध्यम से हटवाने के निर्देश दिए। विधायक एवं कलेक्टर ने मुख्य पहुंच मार्ग सीसी रोड बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर के पीछे की ओर से 7 फीट का बाउंड्री वॉल बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि परिसर में बैठने की व्यवस्था पत्थर की कुर्सियां, लाइट आदि भी लगवाए। पौनाग तालाब पर्यटन की दृष्टि विकसित किया जा सकता है। तालाबों में वोटिंग, घुड़सवारी आदि की सुविधाएं मिलने से शहर के एवं आसपास के लोग इस का लुफ्त उठाएंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि परिसर के सामने लैंटाना आदि हटाकर चैपाटी के रूप में इस को विकसित किया जा सकता है। चैपाटी की दुकानें यदि नगरपालिका बनवा दे, तो नगर पालिका की आय में वृद्धि होगी तथा स्थानीय लोगों को रोजगार लाभ होगा।

सवांददाता: संदीप साहू