शहडोल : कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई

शहडोल (Sandeep Sahu ) :- कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में विधायक जयसिंनगर जयसिंह मरावी, कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे की उपस्थित में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने जिला प्रबंधन समिति के सदस्यों के अवगत कराया कि जिले के तरह विकासखंड स्तर पर भी आपदा प्रबंधन समितियां कार्य करेंगी। जिसमें क्षेत्रीय विधायक, ब्लॉक जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, स्वयं सेवी संस्थाएं, व्यापारिक संगठन एवं जन प्रतिनिधि शामिल किए जाएंगे, जिससे विकासखंड स्तर पर ग्रामों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकें।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में चलने वाले किल कोरोना अभियान-3 जो आज से 25 मई तक चलेगा उसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 200 प्राथमिक दल बनाएं गए है जो ग्रामीण क्षेत्रों घर-घर सर्वे का कार्य करेंगे तथा खांसी, सर्दी के संभावित मरीजों की सूची बनाकर द्वितीय दल को भेंजेगें। द्वितीय दल उन संभावित मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं प्राप्त करेगा। कलेक्टर ने सभी जन प्रतिनिधियों को इसमें सहयोग देने की आग्रह किया है। इसी प्रकार कलेक्टर ने अवगत कराया कि शहरी क्षेत्र में यह अभियान 03 वार्डो के उपर बनाएं गए कोविड़ सहायता केन्द्र के माध्यम से संचालित किया जा रहा है, कोविड़ सहायता केन्द्र में आयुष चिकित्सक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि रहेंगे। शहरी क्षेत्र का कोई भी संक्रमित मरीज यदि वहॉ जाता है तो उसे मेडिकल किट एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि वार्ड पार्षद, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं जनप्रतिधि इसमें अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे। कलेक्टर ने कोविड़-19 वैक्षीनेशन कार्य में सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वैक्षीनेशन हेतु इस महामारी से बचने का तरीका है।
बैठक में विधायक जयसिंहनगर ने कहा कि लॉक डाउन का पालन कराने में और भी कड़ाई की आवश्यता है, ताकि अनावश्यक लोग इधर उधर न घूमे। उन्होंनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शादी विवाह में रोक थाम के लिए ग्रामीण स्तर पर मुनादी आदि करायी जाएं। यदि लॉकडाउन प्रतिबंधिम काल में शादी विवाह आयोजित करते है तो जुर्माना के साथ-साथ कड़ी कार्यवाही की जाए।
बैठक में नगर पलिका अध्यक्ष शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे ने कहा कि कोरोना किल अभियान-3 में लगे सर्वे टीम के सदस्यों का भी थर्मल स्क्रीनिंग एवं जॉच करा ली जाएं, जिससे यह पता लग सके कि सर्वे टीम स्वयं तो संक्रमित नही है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन मुख्य चौराहे एवं मार्गो में ही रहता है, अंदर लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते है, इसका कडाई से पालन किया जाएं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अवधेष गोस्वामी ने कहा कि लॉकडाउन का पालन कराने एवं शादी विवाह प्रतिबंधित काल में रोक लगाने के लिए सभी थाना क्षेत्र के माध्यम से उनके क्षेत्र में होने वाली शादी विवाह को रोकने के लिए नोटिस देकर यदाउचित कार्यवाही की जाएंगी। जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लॉकडाउन 30 बढ़ाया जाएं इस पर चर्चा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैष्य, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एम.एस. सागर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धर्मेन्द्र मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक बी.डी. पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेष तिवारी, उप नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी, समाजसेवी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, समाज सेवी सूर्यकांत मिश्रा, महेश भागदेव, नीरज द्विवेदी, राजेश्वर उदानिया,आजाद बहादुर सिंह, प्रकाश जगवानी, सिंकदर खान, राजेश गुप्ता सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।