शहडोल(sandeep sahu)। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत 24 अप्रैल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बिना नम्बर की मोटर सायकल से राजश्री प्रीमियम गुटखा एवं तम्बाखू अवैध बिक्री करने के उद्धेश्य से जयस्तंभ तरफ से न्यू गाॅधी चैक तरफ जा रहा हैै। कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए न्यू गाॅधी चैक में जयस्तंभ तरफ से आने वाले मोटर सायकल को रोककर पुछताछ किया गया तो उसने अपना नाम अनिरूद्ध गुप्ता पिता दिलीप गुप्ता उम्र 23 वर्ष नि0 रामपुर जिला अनुपपुर का होना बताया। आरोपी के पास रखे बोरियों को चेक करने पर 448 पैकेट 5376 पाउच राजश्री गुटखा एवं 448 पैकेट 5376 तम्बाखू पाउच कीमत 1,50,000/ का मिला। आरोपी ने गुटखा एवं तम्बाखू को रखने एवं बेचने के संबंध में कोई दस्तावेज न होना बताया। आरोपी का उक्त कृत कोरोना महामारी को रोकने के लिए जारी आदेश की अवहेलना घटित करना प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही उपुअ0 सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली, उनि0 वैष्णवी पाण्डेय, सउनि0 राकेश बागरी, आर0 मायाराम रियाज खान अमर बागरी विवेकानंद की सराहनीय भूमिका रही।