शहडोल: वैक्सीन भरपूर दिलवाना मेरी जिम्मेदारी, लेकिन अधिक से अधिक लोगों को लगवाना आपका काम है-कमिश्नर

शहडोल(sandeep sahu)। शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा ने आम लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जिले में वैक्सीनेशन बढ़ाने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं। आपने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि वैक्सीन भरपूर मात्रा में दिलवाना मेरी जिम्मेदारी है, लेकिन अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाना आपका काम है। कमिष्नर श्री शर्मा ने इस आशय के निर्देश यहां शासकीय जिला अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए। कमिष्नर ने कलेक्टर से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाना सुनिष्चित किया जाए। आपने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से पूछा कि जिले में कितने लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है।
वैक्सीन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी
आपने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि अनूपपुर जिले में जितने लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है, उसका आंकलन कर डिमांड की जाए, ताकि वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। आपने आश्वस्त किया कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कोरोना से निपटने के लिए सारा प्रशासनिक अमला एवं स्वास्थ्य अमला मिलजुल कर टीम भावना से काम करे, ताकि पीड़ित व्यक्तियों को तत्परता से राहत सुलभ हो सके। आपस में तालमेल रखते हुए आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। मैदानी अमला अधिक सजग रहकर अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करे।