शहडोल: अवैध रूप से चोरी का रेत परिवहन कर

शहडोल। थाना पपौंध क्षेत्रांतर्गत 25 मई को रात करीब 2 बजे रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बराबघेलहा व पवेह के बीच सोन नदी में कई टैªक्टर चोरी से रेत उत्खनन व परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शहडोल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन व एसडीओपी ब्यौहारी के मार्गदर्शन में मय पुलिस स्टाफ के थाना पपौंध द्वारा रेड किया गया तो 08 ट्रैक्टर सोन नदी से रेत भरते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे पपौध्ंा पलिस द्वारा घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा गया। जिसमें 01. ट्रैक्टर चालक आशीष पिता अमरनाथ शुक्ला उम्र 30 वर्ष नि. पपौँध, 02. ट्रैक्टर चालक अमित पिता रामप्रशाद पाण्डेय उम्र 32 वर्ष नि. निपनिया, 03. ट्रैक्टर चालक पप्पू रजक पिता मित्ता रजक उम्र 34 वर्ष नि. पपौंध एवं वाहन मालिक अनिनय सिंह पिता संतोष चतुर्वेदी उम्र 29 वर्ष नि. पपौंध, 04. ट्रैक्टर चालक सरम्मू पिता कल्लू कोल उम्र 35 वर्ष नि. दलको कोठार एवं वाहन मालिक सत्यदेव पिता रामधनी तिवारी उम्र 55 नि. निपनिया, 05. ट्रैक्टर चालक लियाकत अली पिता हैदर अली उम्र 40 वर्ष नि. पथरेही, 06. ट्रैक्टर चालक देवेन्द्र कुमार पिता कौशल प्रसाद मिश्रा उम्र 38 वर्ष नि. तेन्दुहा एवं वाहन मालिक राजेन्द्र पिता कौशल प्रशाद मिश्रा उम्र 45 वर्ष नि. तेन्दुहा, 07. ट्रैक्टर चालक अल्लू कोल पिता भदई कोल उम्र 26 नि. बहेरिया एवं वाहन मालिक नीलेश्वरी पति राजेश मिश्रा उम्र 40 वर्ष नि. रेउसी एवं 08. ट्रैक्टर चालक प्रेमलाल पिता महईया कोल उम्र 20 वर्ष नि. कुआं. एवं वाहन मालिक प्रदीप पिता ओमप्रकाश शुक्ला उम्र 40 वर्ष नि. कुआं रेत उत्खनन व परिवहन करने के संबंध में कागजात मांगने पर आरोपियों द्वारा कोई बैध दस्तावेज न होना वताया गया। जिस पर पपौंध पुलिस द्वारा सभी वाहनों को मय रेत लोड केे जप्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़ा किया एवं सभी आरोपीं चालकों एवं मालिकों के विरूद्ध चोरी, मोटर व्हीकल एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
सोन नदी से अवैध रेत का उत्खनन कर बिक्री पर वाहन जप्त
थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत 25 मई को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बिजौरी का निलेश सोनी अपने ट्रैक्टर से कुवरसेझा डोंगरी घाट सोन नदी से एवं आनन्द लाल यादव मन्नी घाट सोन नदी से अवैध रेत का उत्खनन कर बिक्री करने हेतु नरवार तरफ लेकर जाने वाले हैं। सोहागपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मन्नी घाट सोन नदी जाकर देखा तो एक ट्रैक्टर मय रेत लोड आता दिखा जिसे रोकरर चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आनन्द यादव पिता शेषनारायण यादव उम्र 32 वर्ष निवासी बिजौरी होना वताया। पूनः सोहागपुर पुलिस द्वारा डोंगरी घाट सोन नदी जाकर देखा तो नरवार तरफ से एक टैªक्टर आता दिखा जिसे रोककर चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम निलेश सोनी पिता नत्थूलाल सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी बिजौरी को होना बताया। वाहन में लोड रेत के संबंध में कागजात मांगने पर आरोपी चालको ने कोई बैध दस्तावेज न होना वताया। जिस पर सोहागपुर पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को मय रेत लोड को जप्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़ा किया। आरोपियों चालको एवं वाहन मालिको के विरूद्ध चोरी एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
अवैध रूप से चोरी का रेत परिवहन कर
थाना सीधी क्षेत्रांतर्गत 25 मई को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम चरहेट का मुकेश चतुर्वेदी व उसका छोटा भाई पुष्पेन्द्र चतुर्वेदी अपने ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से चोरी का रेत परिवहन कर भलुहाई डोंगरी चरहेट रोड तरफ आ रहा है। सीधी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए भलुहाई डोंगरी चरहेट रोड तरफ जा रहे थे तो पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक पुष्पेन्द्र चतुर्वेदी ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया एवं ट्रैक्टर में बैठा एक अन्य व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मुकेश चतुर्वेदी पिता उमेश चतुर्वेदी उम्र 24 वर्ष निवासी चरहेट वाहन का मालिक होना वताया। वाहन में लोड रेत के संबंध में कागजात मांगने पर व्यक्ति द्वारा कोई बैध दस्तावेज न होना वताया। जिस पर सीधी पुलिस द्वारा वाहन को मय रेत लोड को जप्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़ा किया आरोपियों चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध चोरी एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया।

सवांददाता: संदीप साहू