शहडोल – परिवार में जो भी 18 वर्ष के ऊपर हैं उनका टीकाकरण कराएं

शहडोल – आज जनपद पंचायत जयसिंहनगर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खन्नौधी हो रहे वैक्सीनेशन सत्र का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोविड वैक्सीनेशन स्थल पर सभी व्यवस्थाएं चाक एवं चौबंद रखी जाए। इस दौरान कलेक्टर ने टीकाकरण कराने आए हुए व्यक्तियों से स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उन्हें समझाया कि उनके परिवार में जो भी 18 वर्ष के ऊपर हैं उनका टीकाकरण कराएं, तभी आप कोविड महामारी से सुरक्षित रह सकते हैं। खुद को सुरक्षित रखने के लिए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर एवं साबुन से बार-बार हाथ धोना अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पैरामेडिकल स्टाफ को समझाइश देते हुए कहा कि शासन के प्रोटोकॉल मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था वैक्सीनेशन स्थल पर ही रखी जाए। कलेक्टर को अवगत कराया गया कि अभी तक 40 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हो चुका है। कलेक्टर सभी 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराया जाए, यह अधिकारी सुनिश्चित करें। इसके लिए प्रचार प्रसार किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० मेघ सिंह सागर सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

सवांददाता: संदीप साहू