शहडोल (sandeep sahu)। कोरोना वायरस संक्रामक भारत मे काफी तेजी से बढ़ रहा है एवं मध्यप्रदेश मंे भी फैल रहा है जिसे रोकने के लिये माननीय कलेक्टर महोदय शहडोल के द्वारा किराना, सब्जी, दूध डेरी, पीडीएस दुकाने आदि के होम डिलीवरी हेतु समय निर्धारित किया गया है और धारा 144 जा0फौ0 लागू की गयी है, पुलिस अधीक्षक शहडोल के द्वारा निर्देशन का पालन न करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिखित निर्देश के बाद भी शहर के विभिन्न क्षेत्र मे बार-बार समझाईस देने के बाद भी व्यापारियों द्वारा निर्धारित समय के अतिरिक्त दुकान खोलकर भीड़ जमा करने एवं लोगों द्वारा बिना अनुमति के अनावश्यक घूमते पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल व उप पुलिस अधीक्षक शहडोल के मार्गदर्शन में थाना सिंहपुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 21.04.21 को आरोपी क्रमशः 01. अंविकेश पिता रामानुज गुप्ता नि0 सिंहपुर 02. अब्दुल सलीम अंसारी पिता अब्दुल मजीद अंसारी नि0 सिंहपुर 03. लक्ष्मी गुप्ता पिता गिरधारी लाल गुप्ता नि0 सिंहपुर के द्वारा अपनी-अपनी किराना दुकान खोलकर सामान की विक्रय करते व मानव जीवन को संकट उत्पन्न करते पकड़े गये। जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
किराना दुकान खोलकर सामान विक्रय करते पकड़े जाने पर हुई कार्यवाही