शहडोल। जिले के सहृदयता कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सत्येंद्र सिंह ने आज तहसील जैतपुर भ्रमण के दौरान जैतपुर से पहले सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त घायल श्रीमती राजकुमारी कहार को देखकर अपने वाहन को रूकवाया और वाहन से फर्स्ट ऐड बाॅक्स मगांकर पीड़ित राजकुमारी का प्राथमिक उपचार स्वयं करना शुरू कर दिया। काफिले के साथ भ्रमण पर जा रहे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एमएस सागर ने तत्काल वाहन से उतरकर राजकुमारी को प्राथमिक उपचार में कलेक्टर का सहयोग किया] इस बीच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा ने एम्बुलेंस को तत्काल फोन कर मांगवाया व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार के वाहन में बैठवाकर एम्बुलेंस का इंतजार किये बगैर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतपुर अपने साथ ले गए। जहां पर घायल राजकुमारी को तत्काल चिकित्सालय में भर्ती कराकर उसका उपचार शुरू करवाया। जिले के मुखिया की सहृदयता देखकर उनके अमले के साथ चल रहे अन्य अधिकारी एवं दुर्घटना ग्रस्त स्थल पर खड़े लोगों ने कलेक्टर डा. सतेन्द्र सिंह की प्रशंसा की तथा उनके द्वारा किये गए इस तरह संवेदनशील एवं मानवीयता की अमल करने हेतु सभी ने मन में सोचा।
ज्ञात हो कि,श्रीमती राजकुमारी कहार पति श्री राजू कहार निवासी ग्राम पड़मानियां तहसील सोहागपुर अपने निजी आवश्यक कार्य से यात्रा कर रहे थे इसी बीच दूसरी बाइक से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गए इसी बीच मौके पर कलेक्टर का काफिला जैतपुर जा रहा था। जिससे श्रीमती राजकुमारी को तुरंत उपचार की सुविधा प्राप्त हो गई।सवांददाता: संदीप साहू