शहडोल: कोरोना वालेंटियर निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका, वैक्सीनेशन कार्य में दे रहे सहयोग

शहडोल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देशन पर चलाए जा रहे मैं कोरोना वेलेंटियार अभियान के तहत जिला समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पाण्डे ने जानकारी दी है कि मैं कोरोना वालेंटियर अभियानान्तर्गत वेलेंटियरो द्वारा वैक्सीनेशन हेतु लोगो के घर घर जाकर 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तिओ को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर, वैक्सीनेशन सेंटरों के कार्यों में भी अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं तथा समझाइस दे रहे हैं कि वैक्सीन ही आपका सुरक्षा कवच है। इसके साथ मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, साबुन से बार-बार हाथ धोंने व घर से अनावश्यक न निकलने व वैक्सीन स्वयं लगवाएं व अपने परिचितो को भी लगवाने की समझाइश दें जिससे कोरोना सक्रमण को रोका जा सके। जिसमें विकासखंड समन्वयक बुढार श्री रविंद्र शुक्ला, समन्वयक गोहपारू आलोक सोंधिया, कोरोना वालेंटियर चंद्रप्रकाश द्विवेदी, शिव रावत, बाबूलाल सिंह, शैलजा तिवारी, श्याम तिवारी, मोहन उपाध्याय, कन्हैया लाल गुप्ता, अंजना वर्मा,रामनरेश कुशवाहा, प्रवीण दुबे एवं रोहिणी वर्मन आदि कोरोना वेलेंटियरो का सहयोग रहा है।

पत्रकार : संदीप साहू