शहडोल: कमिश्नर श्री राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के सभी अफसरों को दिए निर्देश

शहडोल: कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों, मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, कृषि अधिकारियों एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे शहडोल संभाग में कृषि उत्पादकता बढ़ाने के निरंतर प्रयास करें। कमिश्नर ने कहा है कि कृषि विभाग का मैदानी अमला एवं उद्यानिकी विभाग का अमला ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों से संपर्क स्थापित कर किसानों तक कृषि की उन्नत तकनीकी पहुंचाएं। किसानों को कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषि की उन्नत तकनीकी बताएं तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देकर किसानों को उन्नत कृषि के लिए प्रोत्साहित करें।

कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग में फलोत्पादन और सब्जी उत्पादन की अच्छी संभावनाएं हैं जिसे दृष्टिगत रखते हुए उद्यानिकी विभाग के अधिकारी किसानों को फलोत्पादन और सब्जी उत्पादन के लिए निरंतर प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग के सभी तालाबों में मत्स्य पालन होना चाहिए, इसके लिए मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी मत्स्य पालन के लिए तालाबों को चिन्हित करें। मत्स्य पालकों एवं मत्स्य पालन समितियों के सदस्यों से संपर्क स्थापित कर उन्हें मत्स्य पालन के लिए निरंतर प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग का कोई भी तालाब मत्स्य बीज के बगैर नहीं रहना चाहिए। सभी तालाबों में मत्स्य पालन हेतु मत्स्य बीज डालना सुनिश्चित करें। कमिश्नर शहडोल संभाग गत दिवस कृषि विभाग उद्यानिकी विभाग मत्स्य विभाग एवं पशुपालन विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि शहडोल संभाग में दुग्ध उत्पादन की गतिविधियों को बढ़ाया जाए, दुग्ध रूट्स सक्रिय किया जाए तथा हर जिले में हर माह लगभग 5 दुग्ध सहकारी समितियां गठित किया जाए। कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग में दुग्ध सहकारी अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत पशुपालन विभाग एवं डेयरी विभाग के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कृषकों को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दें। पशुपालन की उन्नत तकनीकी की जानकारी दे तथा उन्हें उन्नत पशुपालन के लिए प्रोत्साहित करें।