शहडोल: कलेक्टर ने एपीसी की तैयारी बैठक लेकर की समीक्षा

शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार मंे बैठक लेकर आगामी दिनों होने वाली एपीसी की बैठक संबंधी तैयारिंयों की विभिन्न विभागो के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने गेंहू उपार्जन, बीज वितरण सहित रबी एवं खरीफ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विभाग के आर.ए.ई.ओ. अपने कार्यों में लापरवाही बरतते है। जिलें में पदस्थ 27 आएईओ यदि 2-2 गांव का प्रतिदिन भ्रमण करे तो 15 दिवस के अंदर जिले के सभी गांव कवर हो सकते है। परन्तु अक्सर देखा गया है कि, वें ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी डियूटी सही रूप से नही दे रहें है। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि वे इन्हें उनके, डियूटी भ्रमण लगाए तथा प्रत्येक गांव के 05 जागरूक कृषकों से सम्पर्क की सूची परीक्षण हेतु उपलब्ध कराएं। बैठक में फसल गिरदावारी, उर्वरक की उपलब्धता, दुग्ध उत्पादन समितियों, उद्यानिकी विभाग की नर्सरी, हल्दी के रकबे, किसान के्रडिड कार्ड, तालाबों की मैपिंग, मत्स्य पालन, पुश पालन गौशालाओ की जानकारी. ऋण वितरण तथा उर्वरक के भण्डारण एवं वितरण की आदि से समीक्षा की गई तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति का फोल्डर उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उप संचालक कृषि आर0 पी0 झारिया, उप संचालक पुश चिकित्सा डाॅ. व्हीव्हीएस चैहान, सहायक संचालक उद्यान मदन सिंह परस्ते, सहायक संचालक मत्स्य संतोष चैधरी, कृषि विभाग केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ. मृगेन्द्र सिंह, लीड बैंक प्रबंधक माझी, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्तला ठाकुर, महाप्रबंधक सहकारी बैंक वाई के सिंह उपस्थित थें।

सवांददाता: संदीप साहू