शहडोल: सिविल अस्पताल ब्यौहारी का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, कोविड-19 भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की ली जानकारी

शहडोल(sandeep sahu)। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने आज जनपद पंचायत ब्यौहारी भ्रमण के दौरान सिविल अस्पताल ब्यौहारी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सकीय सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जाए। खंड चिकित्सा अधिकारी ब्यौहारी से उपलब्ध वाहनों, दवाइयों एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने सिविल अस्पताल ब्यौहारी में खड़ी एंबुलेंस को मरम्मत कराकर उसे चालू कराने के निर्देश दिए तथा उसमें 2 ड्राइवर रख कर इस एंबुलेंस में माइक सिस्टम लगाकर तथा मेडिकल किट, दवाइयां आदि रखकर इसे प्रचार वाहन रथ के रूप में उपयोग किया जाए तथा इस कोविड-19 प्रचार रथ को उन क्षेत्रों में भेजा जाए जहां जहां अधिकतर कोरोना पॉजिटिव है। आवश्यकता पड़ने पर इस एंबुलेंस में कोविड-19 प्रभावित मरीजों को वार्ड एवं क्षेत्रों से लाकर सिविल अस्पताल ब्यौहारी के कोविड वार्ड में भर्ती कराया जाए। इस दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि 10 ऑक्सीजन सिलेंडर सिविल अस्पताल ब्यौहारी को तत्काल उपलब्ध कराया जाए। कलेक्टर ने कोविड19 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती ग्राम बिजुरिया के मरीज से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एमएस सागर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके पाराशर, डॉ निशांत परिहार अमरदीप पटेल, समाज सेवी श्री राम शरण चतुर्वेदी एवं जयप्रकाश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।