शहडोल: कलेक्टर ने स्थानीय शुंभम पैलेस में कोरोना वालेंटियरो से की चर्चा

शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने आज स्थानीय शुंभम पैलेस में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्य के अवलोकन के दौरान वहां पर उपस्थित मैं कोरोना वालेंटियरों से चर्चा की। चर्चा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि आप सभी लोग वार्डों सहित अन्य जगहों में जाकर टीकाकरण लगवाने हेतु लोगों को जागरूक करें और लोगों को कोरोना संक्रमण बचावं हेतु टीकाकरण के फायदों की भी जानकारी दें साथ ही उन्हें मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व साबुन से बार-बार हाथ धोंने, घर से अनावश्यक न निकले की समझाइश दें। कलेक्टर ने मैं कोरोना वालेंटियरो द्वारा किये गए कार्यों की भी जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकता है। इस मौके पर कोरोना वालेंटियर अरूण बाजपेई, कल्याणी बाजपेई, सिल्लू रजक व संगीता निगम सहित अन्य कोरोना वालेंटियर उपस्थित रहें।

पत्रकार : संदीप साहू