शहडोल(sandeep sahu)। भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने गेहूं उपार्जन केंद्र टिहकी का अवलोकन किया। कलेक्टर को अवगत कराया गया कि यहां 5 हजार क्विंटल खाद्यान्न रखने के लिए मनरेगा चबूतरे का निर्माण पूर्ण हो चुका है एवं 5 हजार क्विंटल खाद्यान्न रखने के लिए मनरेगा चबूतरा निर्माणाधीन है। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र परिसर में छायादार पेड़ पौधे लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला प्रबंधक सहकारी बैंक को निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्र परिसर के सामने एवं पीछे मिटटी डलवा कर समतलीकरण करवाएं एवं यह सुनिश्चित करें कि उपार्जन केंद्र के पीछे से पानी उपार्जन केंद्र की तरफ न आ पाए। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र परिसर में किए गए बैरिकेडिंग कार्य का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केंद्र टिहकी को जिले का आदर्श उपार्जन केंद्र बनाया जाए। टिहकी उपार्जन केंद्र में निरीक्षण के समय तक 100 क्विंटल गेहूं का उपार्जन किया जा चुका था। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि खाद्यान्न उपार्जन करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि नीचे बरसाती आदि बिछाया जाए ताकि खाद्यान्न खराब ना हो। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र में कोविड-19 बीमारी संक्रमण के प्रसार को देखते हुए उपार्जन केंद्र में मास्क, सेनीटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि उपार्जन केंद्र में यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि खाद्यान्न विक्रय करने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो उनके बैठने के लिए छायादार स्थान, शुद्ध पेयजल तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टंडेकर, जिला प्रबंधक सहकारी बैंक श्री वाई के सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएम सागर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।