शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने आज जनपद पंचायत जयसिंहनगर के भ्रमण के दौरान टीकाकरण स्थलों का अवलोकन किया जहां टीकाकरण बहुत कम हो रहा था और अलख जगाने के लिए जिला स्तर से जिला प्रशासन के अधिकारियों को समझाइश देने के लिए भेजा गया था। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक आज ग्राम पंचायत झारा पहुंचकर 18 वर्ष से ऊपर व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कार्य में प्रगति लाने के लिए नियुक्त अधिकारी उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुंतला ठाकुर एवं जीएम सहकारिता श्री बाई.के. सिंह को निर्देशित किया कि टीकाकरण स्थल में बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, दरी एवं कुर्सियां लगाकर टीकाकरण के लिए व्यक्तियों को वैक्सीनेशन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि टीम बनाकर एवं मतदाता सूची लेकर ग्राम झारा के सभी मोहल्ले में घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों को समझाइश देकर उनका टीकाकरण कराएं।
सवांददाता: संदीप साहू