शहडोल संभाग में आज नगर सेवा अभियान का शुभारंभ हुआ। शहडोल संभाग के नगरीय क्षेत्रों के सभी नगरपालिका अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की टीम बनाकर कार्य करने की योजना बनाई गई है तथा इसे मूर्त रूप दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। नगर सेवा अभियान के तहत नगर पालिका की विशेष टीम हर वार्ड में जाकर साफ सफाई व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि का मुआयना करेगी तथा समस्याओं का मौके पर निराकरण सुनिश्चित करेगी।
शहडोल नगर में आज आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कुलदीप निगम, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह के द्वारा पूजा अर्चना के बाद नगर सेवा अभियान का शुभारंभ हुआ। नगर सेवा अभियान के तहत कोविड महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना संक्रमण गाइड लाइन के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नगर सेवा अभियान के अंतर्गत मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी ने बताया कि नगर सेवा अभियान शहर के हर वार्ड में चलाया जाएगा। जिसमें शहर के सभी वार्डों में अलग-अलग दिन कार्यों के लिए तय किए गए हैं। हर वार्ड में नगर पालिका का एक दल पहुंचेगा एवं वार्ड वासियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल कराने का प्रयास किया जाएगा। जिसके अनुसार 30 मई को वार्ड नं. 01,02,04, 31 मई को वार्ड नं. 03, 05, 01 जून को वार्ड नं. 06, 07, 09, 02 जून को वार्ड नं. 08, 10, 12, 03 जून को वार्ड नं. 11, 35, 04 जून को वार्ड नं. 13, 20, 21, 05 जून को वार्ड नं. 18, 19, 06 जून को वार्ड नं. 14, 15, 07 जून को वार्ड नं. 16, 17, व 08 जून को वार्ड नं. 22, 23, 09 जून को वार्ड नं. 24, 25, 10 जून को वार्ड नं. 26, 27, 11 जून को वार्ड नं. 28, 29, 12 जून को वार्ड नं. 30, 33, 34, 13 जून को वार्ड नं. 31, 32, 14 जून को 36, 37 एवं 15 जून को वार्ड नं. 38, 39 में अभियान चलाया जाकर कार्यवाही की जावेगी। इसी तरह उमरिया और अनूपपुर जिले में नरोजाबाद चंदिया कोतमा नगरपालिका क्षेत्रों में भी आज नगर सेवा अभियान का शुभारंभ हुआ।
पत्रकार: संदीप साहू