शहडोल – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह गुर्जर ने खन्नौधी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहे 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत कराया गया कि अभी तक 48 व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है और टीकाकरण कार्य प्रगति पर है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सचिव को निर्देशित किया कि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खन्नौधी में हो रहें वैक्सीनेशन कार्य स्थल पर बैठने की समुचित व्यवस्था करने के साथ-साथ पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने टीकाकरण स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ शासन के दिशा-निर्देश मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं बार-बार साबुन से हाथ धोनें की प्रक्रिया को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की समझाइश दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने टीकाकरण कक्ष, ऑब्जरवेशन कक्ष, प्रतीक्षालय कक्ष का निरीक्षण किया एवं टीकाकरण कराये व्यक्तियों की स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर अपने परिवार एवं परिजनों को भी टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करने की समझाइश दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सचिव एवं रोजगार सहायक को निर्देशित किया कि, मतदाता सूची लेकर घर-घर भ्रमण कर सभी पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
सवांददाता: संदीप साहू