शहडोल : 21 मार्च से 26 मार्च 2021 तक मुख्य राज्य एवं वन सेवा परीक्षा 2019-20 का आयोजन पंडित पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय शहडोल में किया जा रहा है। गत शनिवार को संभागीय पर्यवेक्षक राज कुमार पाठक (सेवानिवृत्त आईएएस) ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। संभागीय पर्यवेक्षक निरीक्षण के दौरान कहा कि परीक्षार्थियों में विश्वास बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रखे जाएं। विद्यार्थियों से घोषणा पत्र भी भरवाने के साथ-साथ कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु सैनिटाइजर, मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए, साथ ही परीक्षा केंद्र में अन्य आवश्यक आपातकालीन व्यवस्थाएं भी रखी जाए।
8 कमरों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ व्यवस्था की गई
निरीक्षण के दौरान परीक्षा प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस परीक्षा में 243 परीक्षार्थी बैठ रहे हैं, उनके बैठने के लिए 8 कमरों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ व्यवस्था की गई है। तीन कमरे रिजर्व रखे गए हैं जिसमें दिव्यांग परीक्षार्थियों व आपातकालीन स्थितियों के लिए सुरक्षित किया गया है। परीक्षा प्रभारी मिश्रा ने बताया कि परीक्षा केंद्र में पीपीटी किट, थर्मल स्क्रीनिंग व अन्य चिकित्सकीय व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी रखी जाकर इस बात का ध्यान रखा गया है कि परीक्षार्थी बिना किसी डर व पूर्णतः सुरक्षित होकर अपनी परीक्षा दे सके। निरीक्षण के दौरान संभागीय पर्यवेक्षक राजकुमार पाठक ने व्यवस्थाओं से संतुष्ट होकर विश्वास व्यक्त किया कि व्यवस्था अच्छी है। इस अवसर पर डीपीसी डॉक्टर मदन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सवांददाता: कंचन साहू