अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ । जिसमें शहडोल ने नागपुर को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।खेल मे हार जीत मायने नही रखती । मायने रखती हैं खिलाडि़यों का जुझारूपन एवं खिलाड़ी भावना से खेल मे संघर्ष । उमरिया जिले की पहचान खेल के कारण राष्ट्रीय स्तर पर बनीं है। विभिन्न स्तरों पर खेलने वाले किक्रेट के खिलाड़ी अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप किक्रेट टूर्नामेंट में भाग लेते है। जिले के दर्शकों एवं यहां की अच्छी यादें लेकर वापस जाते है। नगर की खेल प्रेमी जनता अच्छे खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करनें में आगंे रहती है। किक्रेट टूर्नामंेट के लगातार 24 वर्षो से आयोजन के लिए पैराडाइज क्लब के पदाधिकारी सराहना के पात्र है। उक्त आशय के विचार बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण ंिसह ने स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप टूर्नामेंट के 24वें सोपान के समापन अवस पर मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए।
उन्होने कहा कि पराजय से विजय की प्रेरणा लेकर आगें बढ़े और अपने प्रदेश एवं जिला का नाम रोशन करे। हार से निराश नही हों । उन्होने आयोजक समिति से कहा कि लगातार हो रहे इस खेल ने खिलाडी ही नही, बल्कि समूचे दर्शक का दिल जीता है, जो 24 वर्षो से लगातार इस खेल को देखने आते है। उन्होने विजेता एवं उप विजेता टीम को अपनी बधाई प्रेषित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर राकेश जी, रविन्द्र पटेल, दिलीप पाण्डे जिला पंचायत सदस्य मिथलेष मिश्रा, संभागीय अध्यक्ष सुनील खरे, टूर्नामेन्ट कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा, ,सचिव मानसिंह , सह सचिव नीरज चंदानी, आशुतोश अग्रवाल , दिनेश त्रिपाठी , शम्भूलाल खटटर , ने मैदान के मध्य जाकर खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया और अपनी शुभकामनाए प्रेषित की । कार्यक्रम में चन्द्रकान्त दुबे ,विनोद आहुजा , सुदामा विश्वकर्मा , बहादुर सिंह , राजेन्द्र कोल , नरेन्द्र गिरी , धनुषधारी सिंह , देवानन्द स्वामी, स्वप्निल गुप्ता , मोनू सचदेव ,मिथलेश प्रणव सिंह , प्रसन्न निगम , धीरेन्द्र सिंह , रवि वर्मा ,संतोष गुप्ता , निपेन्द्र सिंह , दीपम दर्दवंशी , जगदीष विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि उमरिया जैसी छोटी जगह में इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन सुखद अनुभव है। प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय नियमो के तहत किया गया। खेल मे हार जीत मायने नही रखती है। हारी हुई टीम यहां से जीत की प्रेरणा लेकर आगें बढ़े , निश्चित रूप से अगले मैचों में सफलता मिलेगी। 10 दिनों चलने वाले वाले मैचों में 14 टीमों ने हिस्सा लेकर अपने मैच का अच्छा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, मिथिलेश मिश्रा सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित करते हुए विजेता एवं उप विजेता टीम को बधाईयां प्रेषित की।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता विगत 23 वर्षो से चल रही थी । यह 24वां सोपान था। इस मैच में आठ राज्यों की चुनी हुई टीम 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया। अगले साल 25वें सोपान मे रजत जंयती मनाई जाएगी। जिसमें भी बड़ी -बडी टीमों को आमंत्रित किया जाएगा।
जिले के ऐतिहासिक अमर शहीद स्टेडियम में पैराडाइज क्लब के तत्वाधान में खेले जा रहे 24वें अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2021 का फाईनल मैच वीटीसीए नागपुर और डीसीए शहडोल के मध्य खेला गया। सुबह वीटीसीए नागपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग कहे जाने वाले टर्फ विकेट पर खिली हुई धूप एवं सर्द हवाओं के बीच बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर के मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना पाई। वीटीसीए नागपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुये शैलेष बोन्डेल ने 12 गेंद मे तेज 26 रनों की पारी खेली अनिकेत रोकडे 23 रन, अंकुश वाकोडे ने 23 रनों की पारी खेली । वहीं गेंदबाजी में डीसीए शहडोल की ओर से सूरज ने शानदार गेंदबाजी की अपने 4 ओवर में 21 रन देकर वीटीसीए नागपुर के 6 विकेट को आउट कर पवेलियन वापस किया । वहीं सतेन्द्र ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट, और विवेक सिंह ने 4 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए शहडोल की टीम 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया। जिसमें डीसीए शहडोल की ओर से राजा ठाकुर ने शानदार नाट आउट 52 गेंद पर 75 रन की पारी खेली , और लखन पटेल ने 22 रन, हर्ष दिक्षित ने 10 रन बनायें । वीटीसीए नागपुर की ओर से गेंदबाजी में नक्क्षित ने 2 ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट, जिआउल हक ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किये । आज के मैच के मैन ऑफ द मैच सूरज रहे । मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार के द्वारा प्रदान किया गया । मैन ऑफ द सीरीज शैलेष बाडेकर रहे जिनको नगद 5100 और ट्राफी प्रदान की गई। । विजेता टीम को 51000 और ट्राफी उपविजेता टीम को 25000 और ट्राफी प्रदान की गई। समापन समारोह का संचालन बृजेश शर्मा त था , आभार प्रदर्शन दिलीप पांडेय द्वारा किया गया।