शहडोल: कोविड-19 के बचावं एवं रोकथाम हेतु 02 एम्बुलेंस क्रय हेतु प्रशासकीय स्वीकृत

शहडोल(sandeep sahu)। कोविड-19 संक्रमण प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने मध्यप्रदेश शासन योजना आर्थिक सांख्यिकी द्वारा प्रदत्त शक्तियो को प्रयोग करते हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैतपुर के विधायक श्रीमती मनीषा सिंह द्वारा कोविड -19 के महामारी से बचावं एवं रोकथाम हेतु 02 एम्बुलेंस क्रय करने की अनुषंसा पर 16 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान की गई है एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि, विधानसभा जैतपुर के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतपुर हेतु 01-01 नग एम्बुलेंस क्रय करने की प्रषासकीय स्वीकृत की गई है। प्राकलन एवं रेट सूची के आधार पर शासकीय क्रय नियमो का पालन करते हुए आवष्यक सामग्री एवं उपकरण क्रय करना सुनिष्चित करे। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि, उपकरण सामग्री क्रय मध्यप्रदेश भण्डार क्रय नियम एवं शासन द्वारा समय-समय जारी दिशा निर्देशो के विहित प्रावधानो के अनुसार किया जाएगा। क्रय किये गए उपकरण के गुणवत्ता की जांच विषेषज्ञो द्वारा कराकर उसका प्रमाण पत्र भी दिया जाना आवष्यक है। खरीदे गए उपकरण के रख रखाव की सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की होगी, सामग्री का भौतिक सत्यापन कराकर स्टाक रजिस्टर में दर्ज कराया जाए।