शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा सूदखोरों के विरूद्व चलाये जा रहे आपरेशन शंखनाॅद के तहत थाना धनपुरी में अपराध क्रमांक 96/21 के प्रकरण में आरोपी जवाहर जसवानी एवं अनिल जसवानी के कब्जे से सैकडों पासबुक, चेकबुक, चेक, ऋणपुस्तिका, स्टाम्प पर लेख ऋण अनुबंध पत्र रजिस्ट्री, एटीएम आदि जप्त किये गये थे जिसमें प्रकरण की विवेचना उपुअ (महिला सेल) सोनाली गुप्ता द्वारा की जा रही है। प्रभावी विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि आरोपी जवाहर जसवानी एवं अनिल जसवानी के निवास और दुकान के नजदीक गोल बाजार धनपुरी में बुढार एवं अमलाई काॅलरी वर्कर्स सहकारी समिति के प्रबंधक चन्दूलाल नापित पिता मकरन्द नापित उम्र 61 वर्ष निवासी धनपुरी की संदिग्ध भूमिका पायी जानी व उनके द्वारा आरोपियों का सहयोग किया जाना पाये जाने से आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी चन्दू लाल नापित ने सोसायटी से संबंधित कुुछ अन्य तथ्यों का खुलासा किया है जिसकी पुष्टि करायी जा रही है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में उपुअ (महिला सेल) सोनाली गुप्ता के निर्देशन में स0उ0नि0 अमित दीक्षित, स0उ0नि0 प्रताप सिंह, आर0 हिमबंतचन्द्र मिश्रा एवं पुष्पेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पत्रकार: संदीप साहू