शहडोल। खनिज विभाग द्वारा कोयले से लदी एक डग्गी वाहन को जप्त किया

शहडोल। खनिज विभाग द्वारा कोयले से लदी एक डग्गी वाहन को जप्त किया गया है। हालांकि यह कार्यवाही गुरुवार की दोपहर की गई है नवलपुर स्थित एक क्रेशर के भीतर डागी क्रमांक 5173 को खड़ा कराया गया है। खनिज विभाग के निरीक्षक द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है लेकिन शुक्रवार की सुबह तक वाहन पर कोयले की कार्यवाही नहीं की गई है ।सूत्र बताते हैं कि वाहन धनगवा से जमुआ जा रहा था तभी खनिज विभाग को इसकी खबर लग गई खनिज विभाग के निरीक्षक द्वारा मौके पर जाकर वाहन को जप्त किया गया है वाहन भूरा यादव का बताया जा रहा है हालांकि वाहन मालिक कोई दूसरा है लेकिन भूरा यादव द्वारा वाहन चलाया जा रहा था जिसमें अवैध कोयला लोड है खनिज निरीक्षक द्वारा रेत की कार्यवाही करने की बात सूत्र बता रहे हैं वाहन नवलपुर के पंडित जी के क्रेशर के भीतर कल से ही खड़ा हुआ है अगर विभाग को इसमें कार्यवाही करनी होती तो पुलिस के हवाले कर तत्काल कार्यवाही की जाती सवाल यह उठता है कि गुरुवार की दोपहर से वाहन को जप्त किया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई है।नियमतः उक्त वाहन को संबंधित थाने में लाया जाना चाहिए था ।और अगर उक्त वाहन मे लोड कोयला वैध था उसे तत्काल कागज देखने के बाद छोड़ दिया जाना चाहिए था ।आखिर किस मंशा से माइनिंग इंस्पेक्टर ने उसे नवलपुर स्थित निजी क्रेशर में पिछले 20 घण्टे से खड़ा कराया गया है । अगर मौके पर दस्तावेज नही थे तो वाहन की संबंधित थाना में लाया जॉना चाहिए था। बहरहाल इस सारे खेल से एक बात तो साफ है कि उक्त काले हीरे के खेल में काला पीला किया जा रहा है ।इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन संपर्क ना हो सका है।

सवांददाता: संदीप साहू