इमरान खान की रवानगी के बाद अब पाकिस्तान में शाहबाज शरीफ नए प्रधानमंत्री बन रहे हैं। इसके साथ ही शाहबाज शरीफ के निजी जीवन के बारे में भी लोग दिलचस्पी ले रहे हैं। पाकिस्तान की तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में शाहबाज शरीफ की शादियों और पत्नियों की भी चर्चा हो रही है। बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले शाहबाज से पहले उनके भाई नवाज शरीफ भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। आइए जानते हैं कि शाहबाज शरीफ की निजी जिंदगी की इतनी चर्चा क्यों हो रही है।
दरअसल, शाहबाज शरीफ ने कुल पांच शादियां की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहबाज शरीफ को पहली शादी करने के लिए अपने पिता से इजाजत नहीं मिली थी, लेकिन साल 1973 में 23 साल की उम्र में उन्होंने नुसरत शाहबाज से शादी की थी और उस शादी से उन्हें पांच बच्चे हुए। पहली शादी से हुआ उनका एक बेटा हमजा शरीफ इस वक्त पंबाज प्रांत में अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को संभाल रहे हैं। वहीं, शहबाज शरीफ का दूसरा बेटा सुलमान एक बिजनेसमैन हैं।
शहबाज शरीफ ने साल 1993 में 43 साल की उम्र में दूसरी शादी आलिया हनी से की, जिससे उन्हें एक बेटी खदीजा हैं, हालांकि बाद में उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी को तलाक दे दिया। यह शादी भी 1994 तक चली। इसी बीच शाहबाज ने निलोफर खोसा से साल 1993 में शादी की। इसके बाद शाहबाज ने साल 2003 में तेहमीना दुर्रानी से गुपचुप तरीके से शादी रचाया। वर्ष 2012 में शाहबाज ने कलसुम हयी से सीक्रेट तरीके से निकाह किया।
कुल मिलाकर शाहबाज शरीफ ने पांच बार शादी की है। शाहबाज शरीफ अभी दो पत्नियों नुसरत और तेहमीना दुर्रानी के साथ रहते हैं। शाहबाज तीन पत्नियों आलिया हनी, निलोफर खोसा और कुलसुम हई को तलाक दे चुके हैं। शाहबाज के बारे में कहा जाता है कि पत्नी आलिया हनी को घर पहुंचने में देरी न हो इसके लिए उन्होंने पंजाब में एक फ्लाईओवर बनवा दिया। इसे ‘हनी ब्रिज’ के नाम से जाना जाता है।
शाहबाज शरीफ और उपन्यासकार तेहमीना दुर्रानी की शादी की काफी चर्चा हुई थी। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक शाहबाज शरीफ और तेहमीना के बीच आठ साल तक चले प्रेम के बाद पाकिस्तानी नेता ने उनसे चोरी से शादी कर ली थी। शाहबाज की इस शादी के बाद खुद उनकी पार्टी के नेता सकते में आ गए थे। उन्होंने इस शादी के बारे में घर वालों को भी नहीं बताया था।
उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि वे बहुत नियम से रहते हैं। शाहबाज शरीफ कैंसर को भी मात दे चुके हैं। शाहबाज शरीफ पंजाब प्रांत के तीन बार सीएम रह चुके हैं जो पाकिस्तान में सबसे शक्तिशाली सूबा है। फिलहाल अब शाहबाज शरीफ तमाम रुकावटों को पार करके पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।