शाहरुख खान के फैंस सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को बेहद एक्साइटेड हैं। एक तरफ जहां वे फिल्म के ट्रेलर और गानों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी फिल्म को खास बनाने के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग भी ऑर्गनाइज कर रहे हैं।
इसी बीच शाहरुख के एक फैन क्लब SRK यूनिवर्स ने मुंबई स्थित गेयटी गैलेक्सी में सुबह 6 बजे फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग ऑर्गनाइज की है। इसके साथ ही यह सिंगल स्क्रीन थिएटर अपने 51 साल के इतिहास में पहली बार कोई अर्ली मॉर्निंग शो होस्ट करने जा रहा है।
इससे पहले इसी क्लब ने इसी थिएटर में शाहरुख की पिछली फिल्म पठान का भी शो ऑर्गनाइज किया था। हालांकि, उस शो की टाइमिंग सुबह 9 बजे थी।
इस बात की जानकारी देते हुए इस क्लब ने एक ट्वीट किया। SRK यूनिवर्स ने लिखा, ‘हमने पिछली बार आईकॉनिक गेयटी गैलेक्सी में सुबह 9 बजे पठान का शो ऑर्गनाइज करके इतिहास बनाया था। अब हम एक बार फिर से सुबह 6 बजे जवान को शो ऑर्गनाइज करके इतिहास दोहराना चाहते हैं।’
बांद्रा स्थित यह सिंगल स्क्रीन थिएटर G7 मल्टीप्लैक्स और गेयटी गैलेक्सी के नाम से मशहूर है। इसकी शुरुआत 1972 में हुई थी और यहां स्क्रीन होने वाली पहली फिल्म हेमा मालिनी स्टारर ‘सीता और गीता’ थी।
इसी बीच मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का नया गाना ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ रिलीज कर दिया है। अब बुधवार को चेन्नई में फिल्म का ऑडियो लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद शाहरुख 31 अगस्त को इस फिल्म का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर लॉन्च करेंगे।
यह जानकारी देते हुए शाहरुख ने एक पोस्ट भी शेयर की। उन्होंने बुर्ज खलीफा की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जवान का जश्न मैं आपके साथ ना मनाऊं ये हो नहीं सकता। आ रहा हूं मैं बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त की रात 9 बजे। मेरे साथ जवान को सेलिब्रेट कीजिए।’
इस फिल्म में शाहरुख पहली बार साउथ के डायरेक्टर एटली के साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म 7 सितंबर को वर्ल्डवाइड हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। इस मल्टीस्टारर फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा समेत कई कलाकार नजर आएंगे।