खबरों के मुताबिक, 8 जून से एक सेक्स चैंपियनशिप होनी थी जिसमें 20 देशों के प्रतिभागियों के शामिल होने की बात कही जा रही थी. अब स्वीडन के मीडिया और स्पोर्ट्स फेडरेशन ने ऐसी खबरों को गलत बताया है और कहा है कि ऐसे किसी भी खेल को मंजूरी नहीं दी गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस चैंपियनशिप का आयोजन स्वीडिश सेक्स फेडरेशन कराने जा रहा था. दावा किया गया कि इसमें हर प्रतियोगी को अपनी गतिविधियों को दिखाने के लिए 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का समय दिया जाएगा. साथ ही, प्रतियोगियों को परफॉर्मेंस के लिए हर दिन 6 घंटे का वक्त मिलेगा. अब स्वीडन के स्पोर्ट्स कॉन्फेडेरेशन के कम्युनिकेशन और प्रेस के हेड अन्ना सेट्जमैन ने कहा है, ‘हमें कुछ मीडिया चैनल और अंतरराष्ट्रीय मीडिया से सूचना मिल रही है कि एक सेक्स फेडरेशन अब स्वीडन के स्पोर्ट्स कॉन्फेडरेशन का हिस्सा बन गया है. हम स्पष्ट करते हैं कि यह जानकारी पूरी तरह से गलत है और इसे स्वीडन की छवि खराब करने के लिए फैलाया गया है. कोई भी सेक्स फेडरेश स्वीडन के स्पोर्ट्स कॉन्फेडेरेशन का हिस्सा नहीं है. इस तरह की सारी बातें झूठ हैं.’