सतना जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास उरमलिया के द्वारा नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाएं गए

मैहर। ग्राम पंचायत पोड़ी में कांग्रेस के युवा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की वचनबद्धता के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया l
वरिष्ठ समाजसेवी राजू उरमलिया ने ग्रामीणों को बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव मे आप सभी ने कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान किया और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो नारी सम्मान योजना के तहत प्रत्येक महिला को 1500 / प्रति माह दिए जायेंगे साथ ही रसोई
गैस सिलेंडर 500/,
100यूनिट बिजली फ्री तथा 200 यूनिट का हॉफ बिजली बिल लिया जायेगा।
इसके अलावा किसानों का कर्ज होगा माफ।
साथ ही पुरानी पेंशन की बहाली भी की जाएगी।
इस जन अभियान नारी सम्मान योजना में महिलाओं ने नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे । जनसंपर्क में रामनिवास उरमलिया के साथ साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भारी संख्या रही जिसमे मुख्य रूप से प्रमोद सोनकर(अक्कू),पराग द्विवेदी,तेजभान सिंह,धर्मेंद्र सिंह,रामेश्वर तिवारी,अनुराग तिवारी,सुदीप तिवारी,लकी विश्वकर्मा,अमन कुशवाहा, सूरज कुशवाहा,मनीष नामदेव,विष्णु पटेल,अमित गुप्ता,आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।।
मैहर से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट