बिना फोन टच किये Windows PC से सेंड करें SMS, इस तरीके से

अगर आप पीसी पर काम करते हैं तो SMS या टैक्सट मैसेज के लिए आपको मोबाइल को उठाना पड़ता है. इसके लिए कई ऐसे ऐप्स हैं जो आपके फोन को पीसी के साथ सिंक करते रहते हैं. इस वजह से आप पीसी से भी SMS को सेंड और रिसीव कर सकते हैं. इस वजह से पीसी पर काम करते वक्त आपको स्क्रीन बदलने की दिक्कत नहीं आएगी. 
आप अपने कंप्यूटर से ही फोन के SMS का आंसर दे सकते हैं. इस वजह से ये आपके लिए काफी आसान हो जाएगा. इसके लिए मार्केट में कई ऐप्स हैं. यहां पर आपको ऐसे ही ऐप्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिन्हें यूज करके आप पीसी से ही SMS सेंड कर सकते हैं. आपको फोन उठाने की जरूरत नहीं होगी.

कंप्यूटर से मैसेज करने में AirDroid काफी पॉपुलर है. इसकी मदद से फाइल ट्रांसफर, बैकअप और सिंक, कॉन्टैक्ट मैनेटमेंट किया जा सकता है. इस ऐप की मदद से पीसी पर स्क्रीनशॉट भी लिया जा सकता है. प्रीमियम वर्जन के साथ आप बड़ी फाइल भेज सकते हैं लेकिन इसका फ्री वर्जन भी नॉर्मल यूजर के लिए काफी है. 
माइक्रोसॉफ्ट Your Phone ऐप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और एंड्रॉयड फोन के लिए है. इसके लिए आपको पीसी और फोन दोनों वर्जन को इंस्टॉल करना होगा. नए वर्जन से कॉल भी किया जा सकता है. Windows PC यूजर्स इस से शुरूआत कर सकते हैं. ये पूरी तरह से फ्री है. 
कई यूजर्स के लिए MightyText एक पॉपुलर च्वॉइस है. इस ऐप का फ्री एडिशन आपको महीने में 250 मैसेज तक भेजने की परमिशन देता है. इसके प्रीमियम एडिशन के लिए आपको 6.99 डॉलर प्रति महीने मेंबरशिप के लिए देने होंगे. इससे अनलिमिटेड टैक्सट किया जा सकता है. इसके अलावा भी कई एडिशनल बेनिफिट्स इसके साथ दिए जाते हैं
Join भी कंप्यूटर से टैक्सट मैसेज भेजने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इससे आपके स्क्रीन पर अलर्ट भी दिखाया जाता है. इससे आप फाइल ट्रांसफर के अलावा स्क्रीनशॉट ले सकते है. इससे बैकग्राउंड को भी एडजस्ट किया जा सकता है.

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g