आज के समय में मैसेज भेजने से लेकर वीडियो और ऑडियो कॉलिंग करने तक के लिए सबसे ज्यादा व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल किया जाता है। जाहिर है आप भी इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते होंगे। अगर हम आपसे कहें कि आप बिना टाइप किए ही मैसेज भेज सकते हैं, तो आपको इस बात पर शायद ही यकीन होगा। लेकिन यह मुमकिन है। हम आपको यहां एक खास ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप बोलकर ही मैसेज भेज सकेंगे।
ऐसे बोलकर भेजें किसी को भी WhatsApp मैसेज
बोलकर मैसेज भेजने के लिए सबसे WhatsApp ओपन करें
अब की-बोर्ड में ऊपर की तरफ एक माइक्रोफोन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
इसके बाद आपके डिवाइस का माइक्रोफोन एक्टिवेट हो जाएगा
यहां आप जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं, बोलकर रिकार्ड करें
आपको अपना मैसेज सेंड बॉक्स में दिखाई देगा
इसके बाद सेंड बटन दबाकर मैसेज भेज दें
आईफोन बीटा यूजर्स के लिए जारी हुआ यह फीचर
व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने आईफोन यूजर्स के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर (Disappearing messages) को व्यू वन्स (view once) नाम से लॉन्च किया था। यह फीचर इस फीचर के एक्टिव होने पर साझा की गई वीडियो और फोटो खुद-द-खुद गायब हो जाती हैं। वेब बीटा इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर iOS के अलावा एंड्राइड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
स फीचर के सक्रिय होने पर भेज गया मैसेज यूजर के फोन के साथ-साथ रिसीवर के डिवाइस से भी अपने आप डिलीट हो जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स मैसेज इंफो ऑप्शन पर जाकर मैसेज कब डिलीवर किया गया और कब देखा गया जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इस फीचर में कई खामियां हैं, जिन्हें सुधारा जा रहा है।
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।