सीमा यादव की संदिग्ध हालात में शव फांसी के फंदे से लटकता मिला

लखनऊ के सैरपुर पलहरी में शुक्रवार दोपहर बाद एक कास्टमेटिक व्यापारी कपिल की पत्नी सीमा यादव की संदिग्ध हालात में शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। घर से धुंआ और बच्चों की चीखपुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
दमकल की पहुंची एक टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर गई। जहां सीमा के शव के आसपास जलते कपड़े देख आग को बुझाया। घटना के पीछे पति-पत्नी के बीच 40 लाख रुपये में बेची गई जमीन को लेकर विवाद विवाद की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पलहरी निवासी कपिल यादव की भैंसामऊ मोड़ पर कास्टमेटिक की दुकान है। कपिल के मुताबिक 2013 में सीमा से शादी हुई थी। शुक्रवार सुबह पत्नी से विवाद के बाद दुकान चला गया। घर पर जिससे बेटा यश (7) और बेटी अदिति (9) थे। दोपहर करीब एक बजे वह खाना खाने के लिए वापस आया था। इस दौरान दोबारा विवाद हुआ।
मेरे दुकान जाने के बाद सीमा ने बच्चों को बाहर निकाल कमरा अंदर से बंद कर लिया। जिसके बाद कपड़े व सामान में आग लगा कर फांसी लगा ली। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि आग लगने की सूचना पर दमकल के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। कमरे का दरवाजा तोड़े जाने पर कपड़े और घरेलु सामान जला हुआ मिला।
वहीं, सीमा का शव पंखे के हुक में साड़ी के फंदे से लटक रहा था। जिसे पुलिस ने उतार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सीमा के फांसी लगाने की पुष्टि हुई है। कपिल ने कुछ वक्त पूर्व एक जमीन बेची थी। जिससे करीब 40 लाख रुपए मिले थे। सीमा रुपयों में हिस्सा मांग रही थी। जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच कई बार झगड़ा हुआ था।