भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर है। अपने वक्त में लमेट पहनने का कड़ाई से पालन करने वाले सचिन ने अब इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अहम गुजारिश की है। उनका कहना है कि आईसीसी पेशेवर स्तर पर खेलने के दौरान बल्लेबाजों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जाए। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने यह अपील करते हुए आईपीएल 2020 में 24 अक्टूबर को हुई एक घटना का जिक्र किया, जिसमें बल्लेबाज विजय शंकर हेलमेट के कारण बुरी तहर चोटिल से बच गए थे। उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया है।
तेंदुलकर ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘खेल तेज होता जा रहा है लेकिन क्या यह सुरक्षित भी हो रहा है? हाल में हमने एक ऐसी घटना देखी जो खतरनाक हो सकती थी। स्पिनर हो या तेज गेंदबाज, पेशेवर स्तर पर बल्लेबाज के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होना चाहिए। आईसीसी से आग्रह है कि इसे प्राथमिकता के रूप में लें।’ बता दें कि सचिन जिस मैच के बारे में बात कर रहे हैं, वो किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। मैच में फील्डर निकोलस पूरन द्वारा फेंकी गई एक गेंद रन लेने के दौरान विजय शंकर के सिर पर जा लगी थी।