सनी देओल ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के जरिए कई बार फैंस का दिल जीता. उनके एक्शन और दमदार डायलॉग डिलीवरी को फैंस ने काफी पसंद किया. हालांकि सनी ने अपनी एक्टिंग से फैंस को इमोशनल भी किया है. लेकिन उनकी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान तो सेट पर मौजूद सभी लोग एक सीन पर रो पड़े थे. सनी का अभिनय देखने के बाद सभी के आंसू निकल पड़े थे. ये वाकया 29 साल पहले आई फिल्म ‘घातक’ का है. आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
इस सीन पर रो पड़े थे सभी
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘घातक’ तो आपको याद ही होगी जो सनी देओल के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी इस पिक्चर में सनी के अपोजिट मीनाक्षी शेषाद्रि ने लीड रोल निभाया था. डैनी डेंजोंगप्पा विलेन के किरदार में थे. वहीं अमरीश पुरी ने सनी के पिता शंभू नाथ का किरदार निभाया था. जबकि मुकेश ऋषि चीना के रूप में नजर आए थे.
सुपरहिट हुई थी घातक
टिकट खिड़की पर सनी और मीनाक्षी की घातक ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी. घातक सिर्फ 6 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. इसने भारत में 15.10 करोड़ और वर्ल्डवाइड 26.48 करोड़ रुपये बटोर लिए थे. इस तरह अपने बजट से करीब चार गुना ज्यादा कमाकर पिक्चर सुपरहिट साबित हुई.
सनी की अपकमिंग फिल्में
सनी की ‘जाट’ हाल ही में रिलीज हुई थी. जिसमें उनके अपोजिट रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में नजर आए थे. इसका डायरेक्शन गोपीचंद मलिनेनी ने किया था. अब सनी डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की फीचर फिल्म से ओटीटी डेब्यू भी करने वाले हैं. ये पिक्चर 2026 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है. इसके अलावा एक्टर के पास ‘बॉर्डर 2’, ‘लाहौर 1947’ और ‘रामायण’ जैसी बड़ी फिल्में भी हैं.