उत्तर प्रदेश विधानसभा की भी सुरक्षा को बढ़ाया जाएगा, सतीश महाना ने बुलाई बैठक

दिल्ली में संसद भवन में हुई घटना के बाद से उत्तर प्रदेश विधानसभा की भी सुरक्षा को बढ़ाया जाएगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के द्वारा बैठक बुलाई गई इस बैठक में प्रमुख सचिव विधानसभा, प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के साथ ही एडीजी इंटेलीजेंस, पुलिस कमिश्नर लखनऊ, डीआईजी सुरक्षा और जिलाधिकारी भी मौजूद रहे।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में बुलाई गई इस बैठक में वर्तमान व्यवस्थाओं का जहां एक तरफ आकलन किया गया वहीं दूसरी तरफ नियमों को सख्त एवं सुदृढ़ करने के लिए भी विचार किया गया है।वही विधानसभा में दर्शकों एवं अन्य लोगों के प्रवेश की प्रक्रिया एवं सुरक्षा संबंधी अन्य बिंदुओं को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई।
डीजी सुरक्षा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई
अध्यक्ष सतीश मानक के द्वारा निजी सुरक्षा व्यवस्था की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया जिसमें एसपी (आर), एस पी विधानसभा, मार्शल विधानसभा और संयुक्त सचिव सचिवालय प्रशासन सदस्य होंगे।
वहीं अब वाहन पास के नियमों में भी बदलाव किए जाएंगे और वहां पास इशू करने के लिए कठोरता भी बढ़ती जाएगी वहीं दूसरी तरफ विधानसभा की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक उपकरण का भी उपयोग किया जाएगा।