अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म जय भीम (Jai Bhim) लगातार चर्चा में बनी हुई है। आए दिन इस फिल्म का नाम किसी ना किसी विवाद से जरूर जुड़ रहा है। कुछ सीन के चलते ये फिल्म अब कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। बीते दिनों ही वन्नियार समुदाय ने फिल्म के कुछ सीन को लेकर आपत्ति जताई थी। इससे पहले भी फिल्म के एक सीन को लेकर काफी विवाद हुआ था। वन्नियार समुदाय लगातार इस फिल्म की टीम के लोगों को धमकी दे रही है।
बढ़ाई गई सूर्या के घर की सुरक्षा
फिल्म के हीरो सूर्या को भी अब लगातार धमकी मिल रही है। लगातार बढ़ते विवाद को देखते हुए अब सूर्या के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। टी नगर में स्थित उनके घर के बाहर 5 पुलिसकर्मियों को उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया है। बता दें कि वन्नियार समुदाय के लोगों का कहना है कि फिल्म के कई सीन नें उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है। इसी के साथ उन्होंने कुल 5 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में भी मांगे हैं।
इस सीन को लेकर भी हुआ था विवाद
जय भीम की रिलीज के तुरंत बाद ही एक सीन जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस सीन में प्रकाश राज एक बुजुर्ग शख्स को थप्पड़ मारते हुए नजर आए थे। इस बुजुर्ग शख्स ने प्रकाश राज के सामने हिंदी में बोलने की कोशिश की थी। थप्पड़ मारते हुए प्रकाश राज ने उस शख्स से तमिल में बात करने के लिए कहा था।