महिला से जूते के फीते बंधवाते दिखे थे SDM, हो गए सस्पेंड

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के एक एसडीएम विवादों में आ गए हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा गया कि वह एक महिला से अपने जूतों के फीते बंधवा रहे हैं. मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे गंभीरता से लिया है और एसडीएम को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. एसडीएम ने इस वीडियो के बारे में सफाई दी थी कि उनके पैर में दिक्कत थी.

मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी का है. एक मंदिर में एसडीएम असवन राम चितवन के जूते का लेस बांधते हुए एक महिला नजर आई. किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसको लेकर खूब आलोचना भी की गई और कहा गया कि यह काफी सामंती रवैया है. हालांकि, एसडीएम असवन राम चितवन ने अपनी ओर से सफाई भी जारी की थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है जो अत्यंत निंदनीय है. इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं. हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है.’ बता दें कि बीते कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के कई अधिकारियों के वीडियो सामने आए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.