84 कोसी परिक्रमा मार्ग का एसडीएम हरदोई ने जाना हाल।

84 कोसी परिक्रमा मार्ग का एसडीएम ने जाना हाल। #हरदोई सदर एसडीएम सुशील कुमार मिश्रा ने शनिवार को सदर तहसील के विकास खंड टड़ियावां के अंतर्गत पड़ने वाले 84 कोसीय परिक्रमा मार्गों व पड़ाव स्थल, रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दधनामाऊ गोमती पुल, बर्रा सराय, अमेठिया, बौठा होकर पहाड़पुर साखिन में रैन बसेरा, शंखेश्वर मंदिर आदि के अलावा गोपालपुर, सारीपुर ब्रम्हानान, मढ़िया चौराहा आदि क्षेत्र का निरीक्षण किया। परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले गड्ढे व मार्ग पर पड़ने वाली माइनर आदि पुलियों की टूटी रेलिंग, परिक्रमा मार्ग में पेयजल व्यवस्था के लिए खराब पड़े इंडिया मार्का नलों को सही कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वहीं साखिन स्थित रैन बसेरा में सोलर लाइट, स्ट्रीट लाट, इमरजेंसी लाईट लगाने के निर्देश बीडीओ को दिए गए।

शंखेश्वर मंदिर परिसर में साफ सफाई पेयजल व्यवस्था शौचालय तीर्थ स्थल आदि की साफ सफाई मरम्मत कार्य सहित तौंकलपुर से द्रोणाचार्य घाट तक सड़क की मरम्मत कराकर उस पर खड़ंजा डलवाये जाने सहित व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त करने के लिए बीडीओ इन्द्रसेन नाथ को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही दधनामाऊ पुल से पहले मुख्य मार्ग में बड़े बड़े गड्डों को जल्द दुरुस्त कराने के लिए पी डब्लू डी के ईएक्सएन को निर्देश दिए। इसके अलावा अहिरोरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव गोपालपुर में रजबहा, माइनर की टूटी पुलिया, गोपालपुर गांव में सड़क पर हुए जलभराव मरम्मत कार्य एवं गांव सारीपुर ब्रहमनान के पास माइनर की पुलिया व तालाब के पास सड़क किनारे मिट्टी कटान आदि को जल्द दुरुस्त कराने के लिए एडीओ पंचायत अहिरोरी पीडब्लू के अधिकारियों को आवस्यक निर्देश दिए। इस मौके पर बीडीओ टड़ियावां इंद्रसेन नाथ एडीओ पंचायत अहरौरी पड़ाव प्रभारी राम लखन गुप्ता (अनुज) समेत क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment