स्कॉटलैंड ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 35वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 181 रन का टारगेट दिया

स्कॉटलैंड ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 35वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 181 रन का टारगेट दिया है। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। टिम डेविड और मार्कस स्टोयनिस क्रीज पर हैं।
ट्रैविस हेड का अर्धशतक लगाने के बाद 68 रन बनाकर आउट हुए। उनकी स्टोयनिस के साथ अर्धशतकी साझेदारी हुई। सफयान शरीफ ने माइकल जोन्स के हाथों उन्हें कैच कराया
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 9वें ओवर में गिरा। मार्क वॉट ने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। इससे पहले, सफयान शरीफ ने मिचेल मार्श को और ब्रैड व्हील ने डेविड वॉर्नर को आउट किया।
स्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन ने 60, कप्तान रिची बेरिंगटन ने नाबाद 42, जॉर्ज मुन्से ने 35 और मैथ्यू क्रॉस ने 18 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट झटके। एश्टन एगर, नाथन एलिस और एडम जम्पा को 1-1 विकेट मिला।

Leave a Comment