सिंधिया का कमल नाथ पर करारा पलटवार, बोले- हां, मैं कुत्ता हूं और जनता मेरी मालिक

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के दौरान राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को अशोकनगर के शाढ़ौरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ पर करारा जवाबी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कमल नाथ यहां आते हैं और फिर मेरे लिए कहा जाता है कि मैं कुत्ता हूं। हां, कमल नाथजी सुन लीजिए, मैं कुत्ता हूं और जब कोई भ्रष्ट नीतियां लाएगा तो यह कुत्ता उस पर हमला कर देगा।
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा, ‘कमल नाथ जी अशोक नगर में आए थे। मुझे कहा गया था कि मैं कुत्‍ता हूं। मैं कमल नाथ जी से बता देना चाहता हूं कि हां मैं कुत्‍ता हूं क्‍योंकि मेरा मालिक मेरी जनता है जनता… हां कमल नाथ जी मैं कुत्‍ता हूं क्‍योंकि कुत्‍ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है। हां कमल नाथ जी मैं कुत्‍ता हूं क्‍योंकि यदि कोई भी व्‍यक्ति मेरे मालिक को उंगली दिखाए तो और मालिक के साथ भ्रष्‍टाचार करे… तो यह कुत्‍ता काटेगा उसे… हां मैं कुत्‍ता हूं क्‍योंकि मुझे गर्व है कि मैं अपनी जनता का कुत्‍ता हूं।’
गौरतलब है कि शुक्रवार को अशोकनगर में आयोजित सभा में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिना नाम लिए कुत्ता शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था। कृष्णम ने कहा था कि जिस तरह एक पिल्ले की रक्षा के लिए कुत्ता आगे आ जाता है, उसी तरह से यहां के विधायक (जजपाल सिंह जज्जी) को कार्रवाई से बचाने के लिए उनका कुत्ता (सिंधिया) आ गया था। सभा के मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भी मौजूद थे। अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र भी सिंधिया के प्रभाव वाला है और यहां भी उपचुनाव हो रहा है।

शनिवार को सिंधिया ने कमल नाथ पर जवाबी वार करते हुए कहा कि कमल नाथ विश्व स्तर के उद्योगपति हैं, मगर मध्य प्रदेश में एक भी उद्योग स्थापित नहीं किया। हां, यहां वल्लभ भवन (मंत्रालय) में जो लोकतंत्र का मंदिर है, उसमें ट्रांसफर का उद्योग जरूर शुरू कर दिया था। एक-एक अधिकारी के लिए बोली लगती थी। इसमें मिला रुपया बोरियों में वल्लभ भवन से रात को निकलता था। मैं सड़क पर उतर गया और इस भ्रष्टाचारी सरकार को धूल चटाने का काम किया। मैंने सही किया ना?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी सभा में सिंधिया से कहा कि एक सही नेता गलत पार्टी में फंस गया था। बड़ी देर करी नंदलाला, कहां फंसे थे दुष्टन में। चेहरा आपका (सिंधिया) बताकर मुख्यमंत्री किसी और को बना दिया। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी में भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी बहनों यदि कमल नाथ आ गए तो एक हजार रुपया मिलना बंद हो जाएगा, सरकार की ओर से कन्यादान की रकम मिलनी बंद हो जाएगी, तीर्थयात्रा का पैसा मिलना बंद हो जाएगा, बच्चों के लैपटॉप मिलने बंद हो जाएंगे। क्या आपको ऐसी बंदवादी सरकार चाहिए?
इस बीच प्रदेश कांग्रेस ने सिंधिया के पलटवार पर सफाई देते हुए कहा कि कमल नाथ ने कभी भी अपने भाषण में सिंधिया के लिये इस शब्द (कुत्‍ता) का इस्तेमाल नहीं किया है। कमलनाथ के मीडिया संयोजक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कभी भी सिंधिया या किसी दूसरे नेता के लिए इस तरह के शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। सिंधिया खुद को वफादार, धोखेबाज या विश्वासघात करने वाला या कुत्ता कहने के लिए आजाद हैं। मालूम हो कि इमरती देवी पर कथित अभद्र टिप्पणी के बाद से कमल नाथ भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ