पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है। ऐसे में बुधवार को इस टूर्नामेंट के लिए वार्म-अप मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है, जो 14 से 17 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसके लिए तीन शाहीन्स टीमों की घोषणा की है, जो क्रमशः बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के वार्म-अप मैचों में शामिल होंगी।
लाहौर में 14 फरवरी को पाकिस्तान शाहीन्स टीम की अगुआई शादाब खान करेंगे। 17 फरवरी को शाहीन्स की दो टीमें कराची और दुबई में खेलेंगी। मोहम्मद हुरैरा कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शाहीन्स का नेतृत्व करेंगे, जबकि मोहम्मद हारिस दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ शाहीन्स का नेतृत्व करेंगे। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान 16 फरवरी को कराची में एक वार्म-अप मैच भी खेलेंगे।
वही, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जारी वार्म-अप शेड्यूल के मुताबिक, टूर्नामेंट से पहले भारत कोई भी अभ्यास नहीं खेल रहा है। भारतीय टीम का यह फैसला क्रिकेट फैंस के लिए हैरान करने वाला है।
वार्म-अप मैच का शेड्यूल
14 फरवरी – पाकिस्तान शाहीन्स vs अफगानिस्तान, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
16 फरवरी – न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान, नेशनल स्टेडियम, कराची
17 फरवरी – पाकिस्तान शाहीन्स vs दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
17 फरवरी – पाकिस्तान शाहीन्स vs बांग्लादेश, आईसीसी क्रिकेट अकादमी, दुबई