SBI बैंक के ग्राहकों के लिए एक अहम और चेतावनी भरी जानकारी है। इन दिनों आपके खाते पर चीनी हैकर्स की नजर है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के ग्राहकों को KYC अपडेट कराने और इसके बदले 50 लाख रुपये के फ्री गिफ्ट का ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप उनके जाल में फंस गये, तो कुछ ही मिनटों में आपका अकाउंट खाली हो जाएगा और खून-पसीने की कमाई लुट जाएगी। पिछले कुछ दिनों में देश में इस तरह की काफी शिकायतें दर्ज की गई हैं। इसलिए इस मामले में बेहद सावधान रहने की जरुरत है। SBI ने भी अपने ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और आगाह किया है कि सिर्फ एक SMS आपका बैंक बैलेंस साफ कर सकता है
क्या है हैकर्स का तरीका?
एक मामले में ग्राहक को KYC वेरिफिकेशन के लिए Text मेसेज भेजा गया। मेसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही यूजर को SBI की फर्जी वेबसाइट पर री-डायरेक्ट कर दिया गया। यहां दिए गए Continue to Login बटन पर क्लिक करते ही यूजर को एक दूसरे पेज पर भेज दिया जाता है, जहां उन्हें कैप्चा कोड के साथ यूजर नेम और पासवर्ड डालने को कहा जाता है। ये जानकारी डालते ही सीधा हैकर्स के पास पहुंच जाती है। इसके बाद वो पासवर्ड चेंज कर सकते हैं, मनी ट्रांसफर कर सकते हैं और आपके खाते को मिनटों में खाली कर सकते हैं।
दूसरे मामले में हैकर्स ने SBI ग्राहक को WhatsApp मेसेज में एक लिंक भेजा। इस मेसेज में 50 लाख रुपये के गिफ्ट की भी बात कही गई थी। अगर आपने इस फर्जी लिंक को क्लिक किया, और अपना डाटा डाला, तो आप उनके जाल में फंस जाते हैं।
क्या कहते हैं साइबरएक्सपर्ट?
साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक इस तरह के फ्रॉड के लिए चाइनीज हैकर थर्ड-पार्टी डोमेन का इस्तेमाल कर रहे हैं। रिसर्चर्स ने बताया कि URL साथ हुई छेड़छाड़ से पता चलता है कि वेबसर्वर में डाइरेक्टरी लिस्टिंग इनेबल है। इससे साबित होता है कि इस स्कैम में SBI के अलावा IDFC, PNB, IndusInd और कोटक बैंक के ग्राहकों के साथ ही धोखाधड़ी हुई है।
इससे बचने का एक ही उपाय है। जब भी आपको कोई जानकारी चाहिए तो किसी के भेजे लिंक पर क्लिक ना करें। SBI का ऑफिशियल और असली डोमेन www.onlinesbi.com है। इंटरनेट के जरिए इस साइट पर जाएं और KYC से लेकर तमाम ऑफर्स के बारे में चेक कर लें। इसके अलावा किसी अन्य साइट पर लॉग-इन ना करें।
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।