संत रविदास जयंती तथा मिशन शक्ति का सिमराशेखपुर में हुआ आयोजन

कालपी-जालौन: तहसील क्षेत्र के महिला ब्लॉक अन्तर्गत यमुना किनारे अत्यंत बिना क्षेत्र में स्थित ग्राम सिमराशेखपुर में संत रविदास जंयती तथा मिशन शक्ति का आयोजन उपजिलाधिकारी आइएस जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया | संत रविदास जी की जयन्ती के शुभ अवसर पर ग्राम सिमरा शेखपुर मुस्तकिल के पंचायत घर पर जयेन्द्र कुमार उप जिलाधिकारी ने संत रविदास जी के जीवन दर्शन में संक्षिप्त प्रकाश डाला गया | उन्होंने ने कहा नारी सम्पूर्ण प्रकृति है, उसके आत्म सम्मान से खिलवाड़ करना सम्पूर्ण नारी जाति का अपमान होता है | इस लिए नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के उद्देश्य से मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । मिशन शक्ति कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा तहसीलदार शशिविन्द्र द्विवेदी ने कहा असीमित शक्तियों की स्वामनी नारी प्रकृति का साक्षात
स्वरूप है | प्रकृति को परिवर्तन की क्षमता ईश्वर द्वारा एक मात्र नारी को ही प्रदान किया गया है | अनेको रूपों में विभाजित नारी का प्रत्येक स्वरूप आदरणीय है | उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचानें वाली शक्तियों के खिलाफ ही सरकार के निर्देश पर मिशन शक्ति चलाया जा रहा है | कार्यक्रम के अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के अलावा लेखपाल प्रशान्त गौतम, संतोष कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती अंजला पाल ग्राम पंचायत अधिकारी, राम अवतार राठौर सहायक अध्यापक, गजेन्द्र सिंह प्रधान प्रतिनिधि, आशनारायन द्विवेदी कोटेदार, रीता द्विवेदी आंगनवाड़ी कार्यकत्री, रामनारायण तिवारी,लल्लू तिवारी अ उपस्थित थे ।

रिपोर्ट-नाहिद अंजुम तहसील संवाददाता
कालपी (जालौन)